PSL Matches in UAE Uncertain Amidst India-Pakistan Tensions खेल : पीएसएल की मेजबानी के पीसीबी का अनुरोध ठुकरा सकता है यूएई, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPSL Matches in UAE Uncertain Amidst India-Pakistan Tensions

खेल : पीएसएल की मेजबानी के पीसीबी का अनुरोध ठुकरा सकता है यूएई

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी मैचों को संयुक्त अरब अमीरात में कराने की योजना धरी रह सकती है। अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों से इसे मंजूर करने की संभावना कम बताई है। पीसीबी ने पहले ही कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
खेल : पीएसएल की मेजबानी के पीसीबी का अनुरोध ठुकरा सकता है यूएई

दुबई, एजेंसी। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी मैच संयुक्त अरब अमीरात में कराने की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की योजना धरी रह सकती है। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव को देखते हुए अमीरात क्रिकेट बोर्ड द्वारा इसे मंजूर करने की संभावना कम ही है । अमीरात क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने शुक्रवार को संकेत दिया है कि बोर्ड पीसीबी के ऐसे किसी भी अनुरोध को खारिज कर सकता है। पीसीबी पहले ही ऐलान कर चुका है कि पीएसएल यूएई में होगा। सूत्र ने इसके लिए सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है। समझा जाता है कि हालिया घटनाक्रम के मद्देनजर अमीरात क्रिकेट बोर्ड यह संकेत नहीं देना चाहता कि वह पीसीबी का मददगार है और पीएसएल की मेजबानी से ऐसा ही संकेत जाएगा।

सूत्र ने कहा, अमीरात क्रिकेट बोर्ड के हाल ही के कुछ वर्षों में बीसीसीआई से मजबूत रिश्ते रहे हैं। इसने टी-20 विश्व कप 2021 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत के मैचों के अलावा आईपीएल की भी मेजबानी की है। दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का मुख्यालय भी है जिसके अध्यक्ष बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह हैं। सूत्र ने कहा, यूएई में काफी तादाद में दक्षिण एशियाई हैं जिन्हें क्रिकेट काफी पसंद है। इतने तनाव के बीच पीएसएल की मेजबानी करने से समरसता बिगड़ सकती है, सुरक्षा को लेकर खतरा हो सकता है और दोनों समुदायों के बीच अनावश्यक तनाव हो सकता है। आठ मैच बचे हैं : पीसीबी ने कहा था कि पीएसएल के बाकी आठ मैच यूएई में होंगे। इन मैचों का कार्यक्रम निर्धारित समय पर साझा कर दिया जाएगा। यह मैच रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होने थे। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आरोप लगाया कि भारत ने पीएसएल को बाधित करने के लिए पाकिस्तान के अंदर हालिया हमले में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को निशाना बनाया था। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने हालांकि स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान द्वारा बुधवार रात भारत के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 15 स्थानों पर हमला करने की कोशिश के बाद गुरुवार को केवल वायु रक्षा रडार और प्रणाली को निशाना बनाया गया था। नकवी ने दावा किया, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को निशाना बनाने की बेहद गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक भारतीय कार्रवाई को देखते हुए, जो स्पष्ट रूप से चल रहे पीएसएल को बाधित करने के लिए किया गया था। पीसीबी ने शेष मैचों को यूएई में स्थानांतरित करने का फैसला किया है। एक जिम्मेदार संगठन के रूप में हमारे लिए पीएसएल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों की मानसिक रूप से मजबूती सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण था। इससे पहले गुरुवार को पीसीबी ने रावलपिंडी स्टेडियम में पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच निर्धारित मैच रद्द कर दिया था। ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्टों में कहा गया है कि लीग में भाग ले रहे इंग्लैंड के खिलाड़ी सुरक्षा चिंताओं के कारण इसे छोड़ने पर विचार कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।