खेल : बेंगलुरु को घर में पहली जीत की तलाश
राजस्थान रॉयल्स आज चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी का सामना करेगी। बेंगलुरु ने अब तक यहां तीन मैच हार चुके हैं, जबकि राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन चोटिल हैं। आरसीबी को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना...

शोल्डर : राजस्थान रॉयल्स ने आज चिन्नास्वामी में होगी आरसीबी की भिड़ंत, इस स्टेडियम में अब तक अपने तीन लगातार मुकाबले हार चुकी है घरेलू टीम बेंगलुरु, एजेंसी। प्रतिद्वंद्वियों के मैदानों पर शानदार प्रदर्शन करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को घर में सत्र की पहली जीत की तलाश है। टीम गुरुवार को जब राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी तो उसका लक्ष्य घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने रिकॉर्ड में सुधार करना होगा। टीम ने यहां तीन मैच खेले और तीनों हारे हैं। वहीं घर के बाहर खेले सभी पांच मैच जीते हैं।
बेंगलुरु ने राजस्थान को इस सत्र में खेले गए एकमात्र मुकाबले में पराजित किया है। यह मैच राजस्थान के घर में खेला गया था। राजस्थान इस हार का हिसाब बराबर करने की कोशिश करेगा तो बेंगलुरु जीत लय कायम रखना चाहेगा। बेंगलुरु के बल्लेबाज चिनास्वामी स्टेडियम में अजीब तरह के दबाव में नजर आ रहे हैं। उसके गेंदबाज भी यहां की पिच से सामंजस्य नहीं बिठा पा रहे हैं। यहां की पिच धीमी है और आरसीबी के बल्लेबाज उस पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। वह इस दुविधा में नजर आते हैं कि संभलकर खेला जाए या फिर आक्रामक रवैया अपनाया जाए।
इसका सबूत यहां टीम का स्कोर है। आरसीबी की टीम अभी तक यहां आठ विकेट पर 169 रन, सात विकेट पर 163 रन और नौ विकेट पर 95 रन (14 ओवर में) ही बना पाई है। अन्य स्थानों पर उन्होंने प्रति ओवर 9-10 रन बनाए हैं। यहां यह दर गिरकर 7-8 रन प्रति ओवर हो गई है। आरसीबी की बल्लेबाजी के मुख्य आधार विराट कोहली ने अभी तक इस सत्र में 64 की औसत से रन बनाए हैं। हालांकि फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल और कप्तान रजत पाटीदार से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है। गेंदबाज भी पिच से मदद मिलने के बावजूद उसका फायदा नहीं उठा पाए हैं। आरसीबी को अगर अपने घरेलू मैदान पर हार का सिलसिला तोड़ना है तो उसके गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
राजस्थान रॉयल्स की भी अपनी समस्याएं हैं। कप्तान संजू सैमसन चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनकी अनुपस्थिति में रियान पराग कप्तानी करेंगे। राजस्थान के प्रमुख बल्लेबाज यशस्वी, पराग, हेटमायर और नितीश राणा आठ मैचों में छह हार के बावजूद अच्छी फॉर्म में हैं। युवा वैभव सूर्यवंशी द्वारा की गई शुरुआत भी उत्साहजनक है। लेकिन राजस्थान के गेंदबाजों ने अभी तक निराश किया है। वानिंदु हसरंगा (9 विकेट) ने उसकी तरफ से अभी तक सर्वाधिक विकेट लिए हैं। हालांकि श्रीलंकाई स्पिनर ने एक मैच में चार विकेट लिए हैं और बाकी में संघर्ष किया है। जोफ्रा आर्चर (8 विकेट), महेश तीक्ष्णा (7 विकेट) और संदीप शर्मा (6 विकेट) भी कुछ ऐसी ही कहानी पेश करते हैं।
---------------------
प्रसारण : शाम 7:30 बजे से
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर
-------------------
आमने-सामने
कुल मैच : 33
बेंगलुरु जीता : 16
राजस्थान जीता : 14
बेनतीजा : 3
---------------
नंबर गेम
-9 विकेट से हराया था बेंगलुरु ने राजस्थान को उसके घर में इस सत्र में खेले गए पिछले मैच में
--7 साल से चिन्नास्वामी में बेंगलुरु से जीता नहीं है राजस्थान। पिछली बार उसने 2018 में जीत दर्ज की थी
------------------
यशस्वी बनेंगे दो हजारी
यशस्वी जायवाल राजस्थान की ओर से दो हजार रन पूरे करने वाले पांचवें खिलाड़ी बनने से 86 रन दूर हैं। बाएं हाथ का यह ओपनर अब तक 61 मैचों में 148.71 की स्ट्राइक रेट और 33 की औसत से 1914 रन बना चुके हैं। इसमें दो शतक और 13 अर्धशतक भी उनके बल्ले से निकले हैं। वहीं कप्तान संजू सैमसन (3966) टीम की ओर से पहले चार हजारी बनने के करीब हैं। हालांकि वह इस मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे।
--------------------
स्पिनरों के नाम 15 ओवर में एक विकेट
आरसीबी के स्पिनर घर फिरकी का कमाल नहीं दिखा पा रहे। तीन मैच में स्पिनरों ने 15 ओवर फेंके हैं और 144 की औसत और 9.6 की इकोनॉमी से सिर्फ एक विकेट चटका पाए हैं। जबकि घर के बाहर उनकी फिरकी का जादू खूब चल रहा है। वह 35.1 की औसत और 8.5 की इकोनॉमी से 15 विकेट चटका चुके हैं।
----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।