एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने खान मार्केट का किया निरीक्षण
नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने खान मार्केट का

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने खान मार्केट का पुनः निरीक्षण किया। इस दौरे के दौरान एनडीएमसी के विभिन्न विभागों के प्रमुख, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) और मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन (एमटीए) के प्रतिनिधि मौजूद रहे। निरीक्षण का उद्देश्य बाजार के बुनियादी ढांचे को उन्नत करने, इसकी सौंदर्यात्मकता को बढ़ाने और एक आधुनिक खरीदारी अनुभव सुनिश्चित करने पर केंद्रित था।
चहल ने कहा कि खान मार्केट, जो वैश्विक स्तर पर 22वां सबसे महंगा हाई स्ट्रीट बाजार है, न केवल एक प्रमुख खरीदारी स्थल है, बल्कि यह राजधानी के उच्च स्तरीय जीवनशैली का प्रतीक भी है। उन्होंने बाजार के सौंदर्यीकरण, एकरूपता और विश्वस्तरीय नागरिक सुविधाओं की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए एनडीएमसी की प्रतिबद्धता दोहराई।
उन्होंने कहा कि सभी दुकानों के साइनबोर्ड एक समान आकार और डिज़ाइन में बनाए जाएंगे, जिससे बाजार की दृश्यात्मक सुंदरता बढ़ेगी।
दो सार्वजनिक शौचालयों का नवीनीकरण पूरा हो चुका है, जिसमें आधुनिक फिटिंग और टाइल्स लगाई गई हैं। तीसरे शौचालय का नवीनीकरण कार्य प्रगति पर है और जल्द पूरा होगा।
इसके अलावा, एक जेंट्स और एक लेडीज टॉयलेट को उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया गया है। एक अन्य जेंट्स टॉयलेट का नवीनीकरण कार्य चल रहा है, जो 17 मार्च 2025 तक पूरा हो जाएगा। सभी दुकानों के बाहर मानकीकृत कारपेट बिछाए जाएंगे, जिससे पूरे बाजार का एकरूप और आकर्षक स्वरूप बनेगा।
फर्श को उच्च गुणवत्ता वाले चीज़ल्ड ग्रेनाइट ब्लॉक से बनाया जा रहा है, जिससे बाजार की सुंदरता और मजबूती दोनों बढ़ेंगी।
खान मार्केट के आसपास की सड़कों को पीयू कोटिंग और एपॉक्सी कोटिंग से अपग्रेड किया जा रहा है, जिससे सड़कें अधिक टिकाऊ और आकर्षक बनेंगी। पार्किंग क्षेत्र को ईको-फ्रेंडली ग्रास पेवर्स से विकसित किया जा रहा है, जिससे जल निकासी व्यवस्था में सुधार होगा और हरियाली बढ़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।