एसजीपीसी प्रमुख ने की अमृतपाल की हिरासत बढ़ाए जाने की निंदा
चंडीगढ़ में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने सांसद अमृतपाल सिंह की एनएसए के तहत हिरासत बढ़ाने की निंदा की है। पंजाब सरकार ने उनकी हिरासत अवधि एक साल बढ़ा दी है, जिसे...

चंडीगढ़, एजेंसी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने कट्टरपंथी उपदेशक व सांसद अमृतपाल सिंह की एनएसए के तहत हिरासत बढ़ाए जाने की निंदा की है।
पंजाब सरकार ने खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल की राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत अवधि एक साल के लिए बढ़ा दी है। सरकार के इस फैसले की निंदा करते हुए धामी ने इसे मानवाधिकार का हनन बताया व इसे तुरंत निरस्त किए जाने की मांग की।
धामी ने कहा कि सिंह ने ऐसा कोई अपराध नहीं किया है जिसकी वजह से उसे राष्ट्रविरोधी करार दिया जाए और हजारों किलोमीटर दूर जेल में रखा जाए। अमृतपाल राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत डिब्रूगढ़ की जेल में बंद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।