नवजात का शव मुंह में दबाए घूम रहा था कुत्ता, जांच में जुटी पुलिस
रीवा (मध्य प्रदेश) में एक आवारा कुत्ता नवजात शिशु का शव मुंह में दबाए सड़क पर घूमता नजर आया। यह घटना जयस्तंभ चौक के पास हुई और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। पिछले डेढ़ महीने...

रीवा (मध्य प्रदेश), एजेंसी। मध्य प्रदेश के रीवा में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। शहर के जयस्तंभ चौक के पास एक आवारा कुत्ता नवजात का शव मुंह में दबाए सड़क पर घूमता नजर आया। इस हैरान करने वाले दृश्य का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। पुलिस शिशु के शव को फेंकने वालों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पिछले डेढ़ महीने में रीवा में यह तीसरी घटना है, जिसमें नवजात शिशु के शव को फेंका गया है। साथ ही, दूसरी बार आवारा कुत्ते के मुंह में शिशु के शव को देखा गया है। रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि यह बहुत ही परेशान करने वाला दृश्य है। सूचना मिलने के बाद सिविल लाइंस पुलिस को तुरंत मौके पर भेजा गया। नवजात शिशु के शव को बरामद कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस वीडियो फुटेज का विश्लेषण कर रही है। साथ ही वीडियो बनाने वालों से भी पूछताछ में जुटी हुई है। सिंह ने कहा, ‘इस तरह की हरकत करने वाले शख्स तक पहुंचने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।