अमरोहा की पिकअप से तस्करी को ले जा रहे थे पशु
Santkabir-nagar News - खलीलाबाद में रविवार की सुबह एक पंचर पिकअप से तस्कर भाग गए, जिसमें क्रूरता से बंधे 6 गोवंशीय पशु पाए गए। पुलिस ने गाड़ी की जांच की और CCTV फुटेज से तस्करों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। गाड़ी...

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद शहर के भेलीमंडी के पास रविवार की भोर में पंचर होने पर पशुओं से लदी पिकअप छोड़कर तस्कर भाग गए। गाड़ी के हिलने-डुलने से आशंका होने पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया। गाड़ी में 06 गोवंशीय पशु क्रूरता पूर्वक रस्सी से बांधे मिले। जबकि पिकअप अमरोहा में रजिस्टर्ड हैं। बरामद पशु तस्करी को ले जाए जा रहे थे। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस तस्करों की पहचान करने में जुटी है। खलीलाबाद की भेलीमंडी में रविवार की भोर में करीब चार बजे गोकशी के लिए ले जाए जा रहे पशुओं से लदी एक पिकअप खड़ी होने की सूचना पर गौरक्षा प्रकोष्ठ, विश्व हिंदू महासंघ बस्ती मंडल प्रभारी श्याम नारायण तिवारी मौके पर पहुंचे।
उक्त गाड़ी का पिछला पहिया पंचर था। जबकि चालक और तस्कर फरार हो चुके थे। धीरे-धीरे स्थानीय नागरिक भी जुटने लगे। सूचना मिलते ही बरदहिया चौकी इंचार्ज ललितकांत यादव, मगहर चौकी इंचार्ज मनीष जायसवाल पहुंच गए। पुलिस के पहुंचने पर उक्त गाड़ी की तलाशी ली गई । पूरी गाड़ी को तिरपाल से ढंका गया था और पीछे से कूड़ा भरी बोरी से बंद किया गया था। क्रूरता पूर्वक रस्सी से छह गोवंशीय पशु बांधे गए थे, जो गाड़ी में हिल डुल नहीं सकते थे। पुलिस ने उक्त गाड़ी के पंचर पहिए को बनवाकर क्रेन के जरिए औद्योगिक नगर पुलिस चौकी ले जाया गया। इधर सूचना पर एएसपी सुशील कुमार सिंह, सीओ मेंहदावल सर्वदवन सिंह, कोतवाल पंकज कुमार पांडेय भी पहुंच गए और घटना के बारे में जानकारी जुटाई। मौके पर पशु डॉक्टर बुलवाकर उक्त छह गोवंशीय पशुओं का प्राथमिक उपचार करवाया गया। उसके बाद नगर पालिका परिषद खलीलाबाद से कैटिल कैचर वाहन बुलवा कर बरामद गोवंशीय पशुओं को मगहर गौशाला भेजवाया। पुलिस के मुताबकि जांच में पता चला कि उक्त पिकअप अमरोहा से पंजीकृत है। सीसीटीवी फुटेज में दो तस्कर जाते दिखाई दे रहे हैं। जिनकी पहचान करने में पुलिस जुटी है। एएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस अज्ञात तस्करों के खिलाफ सीएस एक्ट और 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।