खेल : दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट कोच वाल्टर पद से हटेंगे
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट कोच वाल्टर पद से हटेंगे जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के सफेद गेंद

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट कोच वाल्टर पद से हटेंगे जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के सफेद गेंद के मुख्य कोच रॉब वाल्टर निजी कारणों से इस महीने के अंत में पद से हट जाएंगे। उन्होंने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया जिसे क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने स्वीकार कर लिया है। सीएसए ने कहा कि नए कोच के नाम की घोषणा समय पर की जाएगी। मार्च 2023 से इस पद पर काबिज वाल्टर ने अपने कार्यकाल के दौरान 36 वनडे और 31 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में राष्ट्रीय टीम का मार्गदर्शन किया जिसमें नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में जीत शामिल है। उनके मार्गदर्शन में दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार 2024 में पुरुष टी-20 विश्व कप फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया जहां टीम भारत से हारकर उपविजेता रही। उनके कार्यकाल में वनडे टीम भारत में पुरुष विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में भी पहुंची। उनका अंतिम दौरा चैंपियंस ट्रॉफी था, उसमें भी टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।