South Africa s Kagiso Rabada Faces Temporary Suspension Over Substance Abuse खेल : डोपिंग के कारण अस्थायी तौर पर निलंबित हूं : रबाडा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSouth Africa s Kagiso Rabada Faces Temporary Suspension Over Substance Abuse

खेल : डोपिंग के कारण अस्थायी तौर पर निलंबित हूं : रबाडा

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने नशे में मौज-मस्ती के लिए प्रतिबंधित ड्रग के सेवन के कारण अस्थायी निलंबन का सामना करने की बात कही। उन्होंने आईपीएल छोड़ने का कारण निजी बताया था। रबाडा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 May 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
खेल : डोपिंग के कारण अस्थायी तौर पर निलंबित हूं : रबाडा

जोहानिसबर्ग, एजेंसी। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने शनिवार को चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि 'नशे में मौज-मस्ती' के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रतिबंधित ड्रग के सेवन के कारण वह अस्थायी निलंबन झेल रहे हैं। उन्होंने पिछले महीने गुजरात के लिए दो मैच खेलने के बाद निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल छोड़ दिया था। रबाडा इस महीने के आखिर में 30 साल के होंगे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसएसीए) के माध्यम से एक बयान जारी किया। इसमें अपनी गलती के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा, जैसा की खबरों में बताया गया है कि मैं निजी कारणों से आईपीएल में भाग लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका लौटा हूं।

ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि जांच में ऐसे प्रतिबंधित पदार्थ की पुष्टि हुई है जिसका इस्तेमाल नशे में मौज मस्ती के लिए किया जाता है। मैं अस्थायी तौर पर निलंबन झेल रहा हूं। अपने पसंदीदा खेल में वापसी के लिए उत्सुक हूं। हालांकि यह नहीं बताया गया कि उनके नमूने में किस पदार्थ की पुष्टि हुई है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह जांच प्रतियोगिता के दौरान (आईसी) हुई थी या प्रतियोगिता से बाहर (ओओसी)।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।