South Korea Faces Devastating Wildfire 30 000 Acres Burned 37 000 Evacuated विदेश:: दक्षिण कोरिया में जंगल में लगी आग से अब तक 26 की मौत, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSouth Korea Faces Devastating Wildfire 30 000 Acres Burned 37 000 Evacuated

विदेश:: दक्षिण कोरिया में जंगल में लगी आग से अब तक 26 की मौत

- 30,000 एकड़ तक फैली जंगल की आग - 37 हजार लोग घर छोड़कर

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 March 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
विदेश:: दक्षिण कोरिया में जंगल में लगी आग से अब तक 26 की मौत

- 30,000 एकड़ तक फैली जंगल की आग - 37 हजार लोग घर छोड़कर भागे

- 300 से अधिक इमारतें नष्ट

- आग पर काबू पाने के लिए संघर्ष जारी

चेओंगसोंग, एजेंसी।

दक्षिण कोरिया देश इन दिनों अब तक की सबसे भीषण जंगल की आग घटना से जूझ रहा है। जंगल में लगी आग 30 हजार एकड़ तक फैल गई है और अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन दल को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। हेलीकॉप्टर से जलते जंगल पर पानी डाला गया।

पिछले शुक्रवार से दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में तेज हवाओं और शुष्क मौसम के कारण कई जंगल आग की चपेट में आ गए हैं। सरकार ने आग बुझाने के लिए हजारों कर्मियों, दर्जनों हेलीकॉप्टरों और अन्य उपकरणों को जुटाया है, लेकिन तेज हवाएं उनके प्रयासों में बाधा डाल रही हैं। अभी तक 37 हजार से अधिक लोग अपने घरों को छोड़ने पर मजूबर होना पड़ा है। वहीं 300 से अधिक इमारतें नष्ट हो गई हैं। वन सेवा के मुताबिक, अग्निशमन हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।