Supreme Court Grants Pooja Khedkar Relief Until April 21 in Civil Service Exam Fraud Case खेडकर को 21 अप्रैल तक गिरफ्तारी से राहत, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSupreme Court Grants Pooja Khedkar Relief Until April 21 in Civil Service Exam Fraud Case

खेडकर को 21 अप्रैल तक गिरफ्तारी से राहत

उच्चतम न्यायालय ने पूजा खेडकर को सिविल सेवा परीक्षा में धोखाधड़ी और आरक्षण के लाभ के मामले में गिरफ्तारी से 21 अप्रैल तक राहत दी है। खेडकर के वकील ने अदालत में बताया कि दिल्ली सरकार की प्रतिक्रिया पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 April 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
खेडकर को 21 अप्रैल तक गिरफ्तारी से राहत

नई दिल्ली, एजेंसी। उच्चतम न्यायालय ने सिविल सेवा परीक्षा में धोखाधड़ी एवं गलत तरीके से ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) और दिव्यांग श्रेणी के तहत आरक्षण का लाभ उठाने की आरोपी पूजा खेडकर को गिरफ्तारी से 21 अप्रैल तक राहत दे दी है। अदालत में खेडकर के वकील ने कहा कि दिल्ली सरकार की प्रतिक्रिया पर उनका जवाब दाखिल कर दिया गया है, लेकिन अभी तक रिकॉर्ड पर नहीं आया है। न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने खेडकर के वकील की इस दलील पर गौर करते हुए अभी गिरफ्तारी से राहत दे दी। पीठ ने मामले को 21 अप्रैल को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया। साथ ही पीठ ने शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री से यह सत्यापित करने को कहा कि क्या खेडकर का जवाब दाखिल किया गया है?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।