Treasure Discovery in Czech Mountains Rare 19th Century Gold Coins Found पहाड़ों में घूमने गए, मिल गया खजाना, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTreasure Discovery in Czech Mountains Rare 19th Century Gold Coins Found

पहाड़ों में घूमने गए, मिल गया खजाना

चेक गणराज्य के पोडकर्कोनोशी पर्वतों में दो पर्वतारोहियों को ट्रेकिंग के दौरान 19वीं सदी के दुर्लभ सोने के सिक्के और गहने मिले। इस खजाने की कीमत चार करोड़ रुपये है। खजाना नाजी जर्मनी द्वारा छुपाए जाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 May 2025 02:09 PM
share Share
Follow Us on
पहाड़ों में घूमने गए, मिल गया खजाना

प्राग, एजेंसी चेक गणराज्य के पोडकर्कोनोशी पर्वतों में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दो पर्वतारोहियों को ट्रेकिंग के दौरान जमीन में दबा हुआ एक खजाना मिला है, जिसमें 19वीं सदी के दुर्लभ सोने के सिक्के और गहने थे। इस खजाने की कीमत करीब चार करोड़ रुपये आंकी गई है। ईस्ट बोहेमिया म्यूजियम के प्रमुख पुरातत्वविद मिरोस्लाव नोवाक ने बताया, दो युवक पहाड़ों पर हाइकिंग के लिए गए थे। उन्हें पैरों के नीचे किसी धातु के होने का अहसास हुआ। उन्होंने खुदाई की तो उससे एक एल्यूमिनियम का डिब्बा और लोहे का एक बक्सा निकला। जब उन्होंने इन्हें खोला, तो उनके अंदर से सोने की 16 छोटी डिब्बियां, 10 कंगन, एक सोने की चेन, एक कंघी, एक पाउडर डिब्बी और एक वायर बैग निकला।

दूसरे डिब्बे में 598 सोने के सिक्के थे, जिन्हें काले कपड़े में लपेट कर रखा गया था। हालांकि, उन्होंने इस खजाने की जानकारी सरकार को दे दी। सिक्का विशेषज्ञ वोईतेक ब्राडले के अनुसार, अधिकांश सिक्के 1808 से 1915 के बीच के हैं और ये ऑस्ट्रो-हंगेरियन साम्राज्य से संबंधित हैं। दावा, नाजियों ने छिपाया कुछ इतिहासकारों का मानना है कि यह खजाना 1938 में नाजी जर्मनी द्वारा क्षेत्र पर कब्जे के समय छुपाया गया होगा। उस दौर में कई चेक और यहूदी नागरिकों ने भी जान बचाने के लिए कीमती चीजें जमीन में छुपा दी थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।