ईस्टर संदेश में ट्रंप ने बाइडन और आलोचकों पर निशाना साधा
--सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की --व्हाइट हाउस ने एक शब्द में

वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ईस्टर संदेश में पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन और अपने आलोचकों पर निशाना साधा। उन्होंने बाइडन पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए वामपंथियों, न्यायाधीशों और कानून प्रवर्तक अधिकारियों की आलोचना की। ट्रंप के इस संदेश पर लोगों ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने संदेश में कहा, ‘सभी को ईस्टर की शुभकामनाएं, जिसमें कट्टरपंथी वामपंथी भी शामिल हैं। ये हत्यारों, ड्रग माफियाओं, खतरनाक कैदियों, मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों को हमारे देश में वापस लाने के लिए इतनी मेहनत और साजिश कर रहे हैं। कमजोर और अप्रभावी न्यायाधीशों और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को भी ईस्टर की शुभकामनाएं। उन्होंने लिखा कि बाइडन ने जानबूझकर लाखों अपराधियों को हमारे देश में प्रवेश करने दिया। इसके अलावा भी ट्रंप ने बाइडन पर कई आरोप लगाते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।
सिर्फ अपनी शिकायतों के बारे में बात की
ट्रंप के संदेश के जवाब में एक शख्स ने लिखा, ‘ट्रंप के ईस्टर संदेश में यीशु, क्रॉस, पुनरुत्थान, क्षमा, शांति, आनंद या किसी अन्य ईस्टर संदेश का उल्लेख नहीं किया गया है। इसके बजाय, उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों, प्रवासियों, न्यायाधीशों, कानून प्रवर्तन पर हमला किया और अपनी शिकायतों के बारे में बात की।
व्हाइट हाउस ने लिखा ‘नहीं
इंस्टाग्राम पोस्ट पर ऐसी ही एक आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए व्हाइट हाउस ने एक शब्द का जवाब जारी किया। निक मैकह्यू ने लिखा, ‘लड़की, क्या तुम थकी नहीं हो। व्हाइट हाउस ने जवाब दिया ‘नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।