चोरी की स्कूटी समेत दो नाबालिग पकड़े
नई दिल्ली में मंडावली पुलिस ने दो नाबालिगों को चोरी की स्कूटी के साथ पकड़ा। पुलिस ने गश्त के दौरान उन्हें संदिग्ध स्थिति में देखा और भागने की कोशिश करते ही पकड़ लिया। जांच में पता चला कि स्कूटी चोरी...

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता मंडावली पुलिस ने दो नाबालिगों को चोरी की स्कूटी समेत पकड़ा है। पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि बुधवार तड़के 6.15 बजे पेट्रोलिंग टीम को गश्त के दौरान सद्भावना अपार्टमेट, मंडावली के पास दोनों संदिग्ध स्कूटी पर सवार दिखे। पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करते नाबालिगों को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। जांच में स्कूटी चोरी की निकली तो पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों मंडावली इलाके में रहते हैं और कूड़ा चुनने का काम करते हैं। पुलिस इनसे आगे की पूछताछ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।