Union Minister Kiren Rijiju Accuses Mamata Banerjee of Inciting Violence Over Waqf Amendment Act अपडेट ::: अतीत की गलतियों को सुधारने के लिए लाए नया वक्फ कानून: रिजिजू, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsUnion Minister Kiren Rijiju Accuses Mamata Banerjee of Inciting Violence Over Waqf Amendment Act

अपडेट ::: अतीत की गलतियों को सुधारने के लिए लाए नया वक्फ कानून: रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है कि वह वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ हिंसा भड़का रही हैं। उन्होंने कहा कि यह अधिनियम मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नहीं है और इसका उद्देश्य अतीत की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 April 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
अपडेट ::: अतीत की गलतियों को सुधारने के लिए लाए नया वक्फ कानून: रिजिजू

नोट :: खबर में पहले से जारी खबर,,,,,ममता बनर्जी पर लगाया मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़काने का आरोप ,,,,,,,, को जोड़ा गया है। ----------------------------------------

केंद्रीय मंत्री ने कहा, अधिनियम मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नहीं

कोच्चि, एजेंसी।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को कहा कि वक्फ अधिनियम में संशोधन मुस्लिम समुदाय को लक्षित करके नहीं किया गया है, बल्कि इसका उद्देश्य अतीत की गलतियों को सुधारना है।

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का इरादा यह सुनिश्चित करना है कि भारत में किसी के लिए भी किसी की जमीन जबरन और एकतरफा छीनने का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि वक्फ कानून में संशोधन किया गया, क्योंकि इसके कुछ प्रावधानों ने वक्फ बोर्ड को अभूतपूर्व शक्ति और अधिकार दे दिए थे।

रिजिजू ने कहा, इसका लक्ष्य मुस्लिम समुदाय नहीं है। इसका उद्देश्य अतीत की गलतियों को सुधारना है। उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर भी थे। रिजिजू ने कहा, संशोधन के बाद किसी भूमि को मनमाने ढंग से वक्फ संपत्ति घोषित नहीं किया जा सकेगा। उनका यह बयान संशोधन के खिलाफ विभिन्न मुस्लिम समूहों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शनों के बीच आया है, जो पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हिंसक हो गया है।

ममता बनर्जी पर लगाया मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़काने का आरोप

केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह कहकर हिंसा भड़का रही हैं कि लोग वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन करें और वह इस कानून को अपने राज्य में लागू नहीं करेंगी। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री यह घोषणा कैसे कर सकती हैं कि वह संसद की ओर से पारित वक्फ संशोधन अधिनियम को राज्य में लागू नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी एक संवैधानिक पद पर काबिज हैं और यह कानून एक संवैधानिक संस्था की ओर से पारित किया गया है, फिर वह कैसे कह सकती हैं कि वह किसी ऐसी चीज का पालन नहीं करेंगी, जो संवैधानिक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।