प्रौद्योगिकी का लाभ सभी तक पहुंचाना चाहिए : एस कृष्णन
नई दिल्ली के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस कृष्णन ने कहा कि डिजिटल युग में सभी को तकनीक तक पहुंच मिलनी चाहिए। भाषा, क्षेत्रीयता, उम्र और शिक्षा जैसी बाधाओं का उल्लेख करते...

नई दिल्ली, एजेंसी। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस कृष्णन ने शुक्रवार को कहा कि आज के डिजिटल दौर में हर किसी को तकनीक तक आसानी से पहुंच मिलनी चाहिए। उन्होंने भाषा, क्षेत्रीयता, उम्र और शिक्षा जैसी बाधाओं का जिक्र किया, जो तकनीक को सभी तक पहुंचाने में रुकावट बनती हैं।
सार्वभौमिक स्वीकृति दिवस 2025 के मौके पर कृष्णन ने कहा, आमतौर पर तकनीक तक पहुंच को गंभीरता से नहीं लिया जाता। लेकिन इसके फायदे सभी को मिलने चाहिए और इसके रास्ते में कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, हमें सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत है। जब इंटरनेट नया था, तब यह चिंता कम थी, लेकिन अब जब इसका इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है, तो इसे सबके लिए सुलभ बनाना जरूरी हो गया है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि तकनीक तक पहुंच आसान होनी चाहिए और भाषा इसकी बाधा नहीं बननी चाहिए, खासकर भारत जैसे बहुभाषी देश में।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।