खेल : यशस्वी फिर मुंबई के लिए फिर खेलना चाहते हैं, एमसीए को लिखा पत्र
यशस्वी जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट संघ को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उन्हें इस सत्र में मुंबई के लिए खेलने की अनुमति दी जाए। एक महीने पहले, उन्होंने गोवा टीम में खेलने के लिए एनओसी मांगी थी, लेकिन अब...

मुंबई, एजेंसी। भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल घरेलू क्रिकेट में फिर से मुंबई के लिए खेलना चाहते हैं। उन्होंने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है। एक महीना पहले ही बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने गोवा टीम में जाने के लिए एमसीए से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांगा था। अप्रैल में यशस्वी ने एमसीए को पत्र लिखकर गोवा के लिए खेलने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। एमसीए ने भी उनका अनुरोध मान लिया था। यशस्वी ने नए पत्र में लिखा, मैं आपसे एनओसी वापस लेने का अनुरोध करता हूं क्योंकि गोवा में जाकर बसने की परिवार की योजना फिलहाल रद्द हो गई है।
मैं एमसीए से अनुरोध करता हूं कि मुझे इस सत्र में मुंबई के लिए खेलने की अनुमति दी जाए। मैंने एनओसी बीसीसीआई या गोवा क्रिकेट संघ को नहीं भेजी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।