सफाई संविदा कर्मी का वेतन रोके पर नाराजगी
Agra News - कासगंज नगर पालिका में संविदा सफाई कर्मी कुसुमा देवी का छह माह का वेतन रोकने के खिलाफ सफाई मजदूर संघ ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा है। संघ ने बकाया वेतन, बैक लॉग सफाई कर्मियों की पदस्थापन और ठेका कर्मियों...

नगर पालिका कासगंज में संविदा सफाई कर्मी के पद पर तैनात महिला का छह माह का वेतन रोके जाने को लेकर स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ ने एडीएम राकेश कुमार पटेल को ज्ञापन सौंपा है। मजदूर संघ के नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि कुसुमा देवी का अकारण छह माह से वेतन रोक दिया गया है। इसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब है। बकाया वेतन शीघ्र दिलाया जाए। इसके साथ ही मजदूर संघ ने बैक लॉग सफाई कर्मियों को उनके मूल पद पर भेजे जाने व ठेका कर्मियों का तीन माह का वेतन, इपीएफ दिलाने की मांग की है। स्थायी कर्मियों का बोनस दिलाए जाने की मांग भी है।
ज्ञापन देने वालों में मोहित तेजधारी, मुकेश वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।