Bundu Crime Meeting DSP Omprakash Emphasizes Crime Control and Increased Patrolling बुंडू अनुमंडल में अपराध रोकना पहली प्राथमिकता : डीएसपी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBundu Crime Meeting DSP Omprakash Emphasizes Crime Control and Increased Patrolling

बुंडू अनुमंडल में अपराध रोकना पहली प्राथमिकता : डीएसपी

बुंडू में गुरुवार को डीएसपी ओमप्रकाश की अगुवाई में अपराध नियंत्रण पर एक महत्वपूर्ण मीटिंग हुई। सभी थानेदारों और सर्किल इंस्पेक्टरों को दिशा-निर्देश दिए गए। डीएसपी ने कहा कि अपराध रोकना प्राथमिकता है...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 9 May 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
बुंडू अनुमंडल में अपराध रोकना पहली प्राथमिकता : डीएसपी

बुंडू, संवाददाता। बुंडू डीएसपी कार्यालय में अपराध नियंत्रण को लेकर गुरुवार को अहम क्राइम मीटिंग की गई। डीएसपी ओमप्रकाश ने बुंडू अनुमंडल के सभी थानों के थानेदारों और सर्किल इंस्पेक्टरों के साथ बैठक की। बैठक में उपस्थित बुंडू, दशम फॉल, बुंडू महिला थाना, तमाड़, सोनाहातू और राहे थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। डीएसपी ओमप्रकाश ने स्पष्ट किया अपराध रोकना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि व्यवसायियों को निशाना बना रहे अपराधियों को जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। डीएसपी ने कहा कि जो अपराधी जेल से बाहर आए हैं उनकी हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर होनी चाहिए।

वहीं सख्त चेतावनी दी गई है किसी भी हाल में अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा बुंडू अनुमंडल पुलिस अब पहले से ज्यादा सतर्क और मुस्तैद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।