YSR Congress Leader Rajani and Three Others Charged in Extortion Case पूर्व मंत्री सहित चार पर जबरन वसूली का मामला दर्ज, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsYSR Congress Leader Rajani and Three Others Charged in Extortion Case

पूर्व मंत्री सहित चार पर जबरन वसूली का मामला दर्ज

आंध्र प्रदेश में पूर्व मंत्री विडाडाला रजनी और उनके तीन सहयोगियों पर 2.20 करोड़ रुपये की जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि रजनी के सहायक ने एक व्यवसायी से 5 करोड़ रुपये की मांग की थी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 March 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व मंत्री सहित चार पर जबरन वसूली का मामला दर्ज

अमरावती, एजेंसी वाईएसआरसीपी की नेता व पूर्व मंत्री विडाडाला रजनी सहित चार लोगों पर जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है।

आंध्र प्रदेश के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने यह मुकदमा एक व्यवसायी से 2.20 करोड़ की जबरन वसूली के मामले में दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार यह उगाही वाईएसआरसीपी के शासन काल में की गई थी। आरोप है कि पूर्व मंत्री रजनी के सहायक ए.डी.रामाकृष्णा ने गुंटूर के एक व्यवसायी से 5 करोड़ रुपये की मांग की। उसके एक माह बाद आईपीएस अधिकारी पी. जोशुआ ने पीड़ित व्यवसायी के यहां अनाधिकृत रूप से निरीक्षण किया। बाद में मजबूर होकर व्यवसायी ने उन्हें 2.20 करोड़ रुपये दिए।

अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रजनी, पुलिस अधिकारी जोशुआ, रजनी के पति वी.गोपी व रजनी के सहायक रामाकृष्ण के खिलाफ रिश्वतखोरी, आपराधिक षड़यंत्र व भयभीत करने की धाराओं में मामला पंजीकृत किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।