पूर्व मंत्री सहित चार पर जबरन वसूली का मामला दर्ज
आंध्र प्रदेश में पूर्व मंत्री विडाडाला रजनी और उनके तीन सहयोगियों पर 2.20 करोड़ रुपये की जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि रजनी के सहायक ने एक व्यवसायी से 5 करोड़ रुपये की मांग की थी,...

अमरावती, एजेंसी वाईएसआरसीपी की नेता व पूर्व मंत्री विडाडाला रजनी सहित चार लोगों पर जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है।
आंध्र प्रदेश के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने यह मुकदमा एक व्यवसायी से 2.20 करोड़ की जबरन वसूली के मामले में दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार यह उगाही वाईएसआरसीपी के शासन काल में की गई थी। आरोप है कि पूर्व मंत्री रजनी के सहायक ए.डी.रामाकृष्णा ने गुंटूर के एक व्यवसायी से 5 करोड़ रुपये की मांग की। उसके एक माह बाद आईपीएस अधिकारी पी. जोशुआ ने पीड़ित व्यवसायी के यहां अनाधिकृत रूप से निरीक्षण किया। बाद में मजबूर होकर व्यवसायी ने उन्हें 2.20 करोड़ रुपये दिए।
अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रजनी, पुलिस अधिकारी जोशुआ, रजनी के पति वी.गोपी व रजनी के सहायक रामाकृष्ण के खिलाफ रिश्वतखोरी, आपराधिक षड़यंत्र व भयभीत करने की धाराओं में मामला पंजीकृत किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।