युवक से मोबाइल छीना
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से मोबाइल छीन लिया। घटना शनिवार शाम की है जब बुंदेला यादव ड्यूटी के बाद घर लौट रहा था। बदमाशों ने शनि मंदिर के पास युवक को पीछे से पकड़कर...
Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 13 April 2025 06:41 PM

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक से मोबाइल छीन लिया। घटना शनिवार शाम की है। बुंदेला यादव सूरजपुर स्थित एक फैक्ट्री में ड्यूटी करता हैं। वह परिवार के साथ सूरजपुर स्थित बाराही वाली गली में किराये पर रहता है। पीड़ित ने बताया कि वह शनिवार को ड्यूटी करने के पश्चात घर लौट रहा था। गुलिस्तानपुर गांव के बाहर शनि मंदिर के पास बाइक पर सवार दो युवक पीछे से आए और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।