कंटेनर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत
ग्रेटर नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में यामहा कट से आगे भारत

ग्रेटर नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में यामहा कट से आगे भारत पेट्रोल पंप के पास एक कंटेनर ने मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान बिहार समस्तीपुर थाना मुस्फीस के गांव मुकंदपुर के 32 वर्षीय किशन कुमार के रूप में हुई है। मृतक के भाई आदित्य की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी केंटर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। आदित्य ने बताया कि उसका परिवार सूरजपुर कस्बे में रहता है। शनिवार शाम को उनका भाई किशन कुमार एक कंपनी में ड्यूटी के लिए घर से निकला था। यामाहा कट से आगे भारत पेट्रोल पंप के समीप एक कंटेनर टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद आरोपी कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल को यथार्थ अस्पताल भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।