Greater Noida Authority Welcomes New IAS Officers for Industrial Township Study नए आईएएस अधिकारियों को जमीन अधिग्रहण और विकास कार्यों की जानकारी दी , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsGreater Noida Authority Welcomes New IAS Officers for Industrial Township Study

नए आईएएस अधिकारियों को जमीन अधिग्रहण और विकास कार्यों की जानकारी दी

ग्रेनो, आईआईटीजीएनएल, एमएमएलएच व एमएमटीएच का अध्ययन करने आए थे अधिकारी इंटीग्रेटेड

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 8 May 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
नए आईएएस अधिकारियों को जमीन अधिग्रहण और विकास कार्यों की जानकारी दी

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब का अध्ययन करने करने के लिए गुरुवार को पांच नए आईएएस अधिकारी प्राधिकरण दफ्तर पहुंचे। इन अधिकारियों ने प्राधिकरण के सीईओ और एसीईओ के साथ बैठक कर टाउनशिप व परियोजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। केंद्र सरकार में सहायक सचिव के पद पर तैनात उत्तर प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी इशिता किशोर, सई आश्रित शाकमुरी, तमिलनाडु कैडर से आयुश गुप्ता, बिहार कैडर से आकांक्षा आनंद, हिमाचल प्रदेश कैडर से अंजलि गर्ग और बिहार कैडर से गरिमा लोहिया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 10 बजे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर पहुंचे।

प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने इन अधिकारियों को औद्योगिक विकास प्राधिकरण में जमीन अधिग्रहण से लेकर विकास कार्यों तक के बारे में जानकारी देने के साथ अपने अनुभव साझा किए। सीईओ ने कहा कि किसानों से जमीन लेकर उद्योगों को देने का मुख्य उद्देश्य रोजगार और निवेश है, ताकि यहां के युवाओं को रोजगार मिल सके। उन्होंने नए अधिकारियों को रोजगार सृजन की दिशा में कार्य करने की सीख दी। वहीं एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने जमीन प्राप्त करने के एवज में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और एसीईओ प्रेरणा सिंह ने स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप और मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रेरणा सिंह ने बताया कि इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में अब तक 25 से अधिक बड़ी कंपनियों को जमीन आवंटित की जा चुकी है। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने टाउनशिप में ऑटोमेटिक वेस्ट कलेक्शन सिस्टम, 24 घंटे बिजली, पेयजल आपूर्ति और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब के अंतर्गत रेल, मेट्रो और बस टर्मिनल विकसित किए जाने के बारे में भी बताया। इस दौरान आईआईटीजीएनएल की टीम भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।