सेक्टर में तीन दिन से सफाई न होने गंदगी फैली
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा 1 और अल्फा 2 में सफाई व्यवस्था खराब है। तीन दिनों से सफाई कर्मचारी नहीं आए, जिससे गंदगी का ढेर लगा हुआ है। स्थानीय निवासियों ने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।...

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर बीटा 1 में साफ सफाई की व्यवस्था खराब होने के कारण लोग परेशान हैं। आरोप है कि सेक्टर में तीन दिनों से सफाई कर्मचारी नहीं आए। इसके कारण जगह गंदगी का ढेर लगा हुआ है। कई बार प्राधिकरण से भी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। स्थानीय निवासी हरेंद्र भाटी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से सफाई कर्मचारी सेक्टर में नहीं आ रहे। इसके कारण सफाई की व्यवस्था खराब होते जा रही है। सेक्टर के पास सड़क और घरों के सामने कचरे के ढेर लगे हैं, जिससे लोग परेशान हैं। खास तौर पर पार्कों के पास भारी मात्रा में कूड़ा पड़ा हुआ है, जिससे अधिक बदबू आ रही है। सुबह और शाम के समय लोग पार्क में जाते हैं। बदबू के कारण उनका पार्क में बैठना भी मुश्किल हो गया है। वहीं, लोगों ने भी घरों के बाहर या इधर-उधर कचरा फेंकना शुरू कर दिया है। इससे बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।
अल्फा 2 में भी नहीं उठ रहा कूड़ा
सेक्टर अल्फा 2 से भारती ने बताया कि सेक्टर के पार्कों के पास काफी अधिक कचरा पड़ा है। साथ ही, जगह-जगह पर पेड़ों की पत्तियां पड़ी हुई हैं। इसकी सफाई के लिए कर्मचारी नहीं आ रहे। पार्कों के अंदर भी सफाई नहीं हो रही। लगातार प्राधिकरण से इन सभी समस्याओं को लेकर शिकायत करते हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।