कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन
ग्रेटर नोएडा में आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल ने स्टार्टअप के लिए पूंजी जुटाने और वित्त प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया। इसका उद्देश्य छात्रों और नवाचार प्रेमी शिक्षकों...

ग्रेटर नोएडा। आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल ने मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया। इसका विषयस्टार्टअप के लिए पूंजी जुटाना और वित्त प्रबंधन विषय रहा। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों, नवाचार प्रेमी शिक्षकों और उभरते हुए उद्यमियों को स्टार्टअप फंडिंग और वित्तीय प्रबंधन के व्यावहारिक पहलुओं से परिचित कराना था। राजीव गुप्ता ने जानकारी दि कि निवेशक किस प्रकार के स्टार्टअप में निवेश करना पसंद करते हैं। वे बाज़ार की संभावनाएं, संस्थापक का अनुभव, स्केलेबिलिटी, यूनिट इकोनॉमिक्स, और स्पष्ट एग्ज़िट रणनीति आदि देखते हैं। इस मौके पर डॉ. मयंक गर्ग आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।