जिला अस्पताल के बेसमेंट में पीपीई किट से भरे पैकेट मिले
नोएडा के जिला अस्पताल के बेसमेंट में मंगलवार को पीपीई किट से भरे कई पैकेट मिले। अस्पताल प्रबंधन ने इन पैकेट्स को अपना नहीं माना। अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि ये स्वास्थ्य विभाग के हो...

नोएडा, प्रमुख संवाददाता। जिला अस्पताल के बेसमेंट में मंगलवार को पीपीई किट से भरे पैकेट मिले। प्रबंधन ने इन्हें अस्पताल का होने से इनकार किया। जिला अस्पताल के बेसमेंट (पहला तल) में पीपीई किट से भरे कई पैकेट मिले। इसमें दो-तीन खुले हुए थे। इन पैकेट में 150 से अधिक पीपीई किट बताए जा रहे हैं। पैकेट और पीपीई किट की गिनती के बाद ही इसकी सही संख्या की जानकारी मिलेगी। जिला अस्पताल के पहले और दूसरे बेसमेंट में पार्किंग, शवगृह आदि हैं। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि ये पीपीई (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) किट के पैकेट पहले से ही थे या इसे एक-दो दिन में यहां रखा गया, क्योंकि बेसमेंट के दोनों तल पर नियमित रूप से स्वास्थ्यकर्मियों समेत अन्य लोगों का आना-जाना रहता है। जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेनू अग्रवाल ने बताया कि पीपीई किट से भरे पैकेट हमारे नहीं हैं। ये स्वास्थ्य विभाग के हो सकते हैं। वहीं, सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस बारे में जानकारी लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।