Noida Authority Dismantles Illegal Colonies in Flood Zone Recovers Land Worth 150 Crores डूब क्षेत्र में बनी अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Authority Dismantles Illegal Colonies in Flood Zone Recovers Land Worth 150 Crores

डूब क्षेत्र में बनी अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला

120 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई गई हैबतपुर गांव में 150 करोड़ रुपये से

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 16 April 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
डूब क्षेत्र में बनी अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला

नोएडा, विशेष संवाददाता। प्राधिकरण ने बुधवार को हैबतपुर गांव स्थित डूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इस दौरान 120 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई गई, जिसकी कीमत 150 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। डूब क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण हो रहा है। यहां अवैध कॉलोनी काटी जा रही हैं। हैबतपुर में अवैध निर्माण की सूचना मिलने पर नोएडा प्राधिकरण, सिंचाई विभाग, जिला प्रशासन की टीम ने अभियान चलाया और यहां बनी अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। कुछ लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध करने का प्रयास किया। अभियान में 250 से अधिक कर्मचारियों, तीन जेसीबी और पांच डंपर लगे थे।

प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने कहा कि इस इलाके में अवैध कॉलोनी काटने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे डूब क्षेत्र में जमीन की खरीद-फरोख्त न करें। यहां पर पक्का निर्माण नहीं हो सकता और न ही किसी प्रकार की सुविधाएं यहां पर लोगों को मिलेंगी। एसडीएम दादरी अनुज नेहरा ने बताया कि हैबतपुर के खसरा संख्या-224, 230, 231, 232 और 346 में यह अवैध निर्माण हो रहा था। यह क्षेत्र हिंडन नदी के डूब क्षेत्र है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।