बीड़ी के लिए रुपये न देने पर सिर फोड़ा
नोएडा के गांव गढ़ी चौखंडी में एक युवक को बीड़ी के लिए रुपये न देने पर आरोपी ने सिर में डंडा मारकर घायल कर दिया। पीड़ित गुड्डू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी इमरान ने बीड़ी मांगने के बाद...

नोएडा, संवाददाता। गांव गढ़ी चौखंडी में रहने वाले एक युवक को बीड़ी के लिए रुपये एक आरोपी को रुपये न देना भारी पड़ गया। गुस्साए आरोपी ने शुक्रवार रात सिर में डंडा मारकर फोड़ दिया। पीड़ित ने थाना फेज-तीन में आरेापी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित गुड्डू ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है। शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे वह गांव में गढ़ी चौराहे पर थे। तभी गांव निवासी इमरान वहां आया और बीड़ी मांगने लगा। पीड़ित ने कहा कि उसके पास बीड़ी नहीं है, इस पर वह नाराज हो गया। जबरन रुपये की मांग करने लगा। मांग पूरी न होने पर आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध किया तो आरोपी इमरान ने पास में रखा डंडा पीड़ित गुड्डू के सिर में मार दिया और भाग गया। गुड्डू के सिर से खून बहने लगा। स्थानीय लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां गुड्डू का उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।