Safety Concerns Rise as Wall Collapses at Gulshan Avante Project in Greater Noida West सोसाइटी की टूटी चारदीवारी का निर्माण नहीं, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsSafety Concerns Rise as Wall Collapses at Gulshan Avante Project in Greater Noida West

सोसाइटी की टूटी चारदीवारी का निर्माण नहीं

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा होम्स सोसाइटी में गुलशन अवांते के निर्माण कार्य के कारण दीवार गिर गई। निर्माण प्रबंधन ने दो महीने में दीवार नहीं बनाई, जिससे लोगों की सुरक्षा को खतरा है। कुछ वाहनों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 24 May 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
सोसाइटी की टूटी चारदीवारी का निर्माण नहीं

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गुलशन अवांते के निर्माणाधीन परियोजना में चल रहे निर्माण कार्य के कारण अजनारा होम्स सोसाइटी की चारदीवारी गिर गई। इसका निर्माण गुलशन प्रबंधन ने दो महीने बाद भी नहीं कराया। ऐसे में लोगों को सुरक्षा की चिंता सता रही है। आरोप है कि दीवार का निर्माण न होने के कारण परिसर का रास्ता भी बंद हो गया है। सोसाइटी के एओए अध्यक्ष चंदन सिन्हा ने बताया कि अजनारा होम्स सोसाइटी की चारदीवारी से लगा हुआ गुलशन अवांते की निर्माणाधीन परियोजना है। 18 मार्च को सोसाइटी की चारदीवारी के पास गुलशन प्रबंधन जेसीबी से खुदाई करा रहा था।

आरोप है कि खुदाई के समय नियमों को ताक पर रखकर कार्य किया गया। इसके कारण मिट्टी धंसने के कारण सोसाइटी की चारदीवारी गिर गई। इसका लोगों ने भरपूर विरोध जताया। पुलिस से भी इस मामले की शिकायत की गई। इसके बाद गुलशन प्रबंधन ने लोगों को 15 दिन के अंदर चारदीवारी का निर्माण करने का आश्वासन दिया। इस बात को बीते हुए दो महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी तक दीवार की एक ईंट नहीं लगाई गई। ऐसे में लोगों की सुरक्षा खतरे में है। परिसर में शाम के समय बच्चे भी खेलते हैं। टूटी दीवार के कारण बच्चों का दूसरी तरफ गिरने या चोट लगने का खतरा बना हुआ है। वाहनों पर पेड़ गिरने से नुकसान लोगों का आरोप है कि सोसाइटी परिसर में चारदीवारी से सटकर कई पेड़ लगे हुए हैं। दीवार गिरने के कारण यहां से मिट्टी धंस गई, पेड़ों की मजबूती कमजोर हो गई। तीन दिन पहले आई आंधी के दौरान टूटे दीवार के पास खड़े चार वाहनों के ऊपर पेड़ गिर गए। इससे गाड़ियों का शीशा, छत और बोनट टूट गया। इससे वाहन मालिकों का अधिक नुकसान हुआ। आरोप है कि गुलशन प्रबंधन ने पेड़ों से ही बांधकर लोहे की चादर या ग्रिल लगाई हुई है। इससे वह पेड़ कभी भी नीचे गिर सकते हैं और एक बड़ा हादसा हो सकता है। - टूटी दीवार के कारण ओपन पार्किंग में वाहन आगे की तरफ खड़े होते हैं। इससे परिसर का रास्ता बंद हो जाता है और लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। दिनकर पांडे, अजनारा होम्स गुलशन प्रबंधन ने कुछ दिन पहले मिलने पर 15 दिन में काम शुरू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है। हर बार झूठे वादे किए जा रहे हैं। सुल्तान सिंह, एओए सदस्य, अजनारा होम्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।