Tragic Accident 6-Year-Old Boy Drowns in Under-Construction Pit in Dadri गड्ढे में गिरकर छह वर्षीय बच्चे की मौत , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsTragic Accident 6-Year-Old Boy Drowns in Under-Construction Pit in Dadri

गड्ढे में गिरकर छह वर्षीय बच्चे की मौत

दादरी के बालाजी कॉलोनी में रविवार को एक छह वर्षीय बच्चा निर्माणाधीन मकान के गड्ढे में गिर गया। परिजनों ने उसे काफी तलाश किया, लेकिन 20 घंटे बाद उसकी चप्पल पानी में तैरती दिखाई दी। पुलिस ने शव को बाहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 3 March 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
गड्ढे में गिरकर छह वर्षीय बच्चे की मौत

दादरी, संवाददाता। कठहेरा रोड स्थित बालाजी कॉलोनी में रविवार शाम छह वर्षीय बच्चा निर्माणाधीन मकान के गड्ढे में गिर गया। हादसा उस वक्त हुआ, जब बच्चा खेल रहा था। परिजन बच्चे के गायब होने पर उसे तलाश कर रहे थे। करीब 20 घंटे बाद बच्चे की चप्पल पानी में तैरती दिखाई दी, जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया। इस घटना से घर में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक जिला बुलंदशहर के गांव नयावास के रहने वाले राहुल कस्बा दादरी कठहेरा रोड स्थित बालाजी कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। रविवार शाम को उनका छह वर्षीय बेटा विधान घर के बाहर खेलते हुए अचानक गायब हो गया। बच्चे के दिखाई न देने पर परिजनों ने उसे तलाश करना शुरू कर दिया। काफी तलाश के बाद भी कुछ पता न चलने पर अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए परिजनों ने कोतवाली में शिकायत दी। पुलिस ने बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कर ली। गुमशुदी के बाद पुलिस टीम भी बच्चे की तलाश में जुट गई। मगर कई घंटे बीत जाने के बाद भी उसका कोई पता नहीं लग सका। इस बीच सोमवार सुबह बच्चे की चप्पल पड़ोसियों ने मोहल्ले में निर्माणाधीन मकान के गड्ढे में तैरती देखी। यह देख लोगों को शक हुआ। गड्ढे में घुसने के बाद विधान के शव को बाहर निकाला गया।

एसीपी दादरी सौम्या सिंह ने बताया कि बच्चा खेलते हुए पानी के गड्ढे में गिर गया था। आयु कम होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका। इस कारण बच्चे की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।