Water Crisis in Noida Sector 19 Due to Pipeline Breakage सेक्टर-19 में जल संकट से लोग परेशान, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsWater Crisis in Noida Sector 19 Due to Pipeline Breakage

सेक्टर-19 में जल संकट से लोग परेशान

-आरडब्ल्यूए का आरोप प्राधिकरण ठेकेदार की लापरवाही से लाइन हुई क्षतिग्रस्त नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 12 April 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
सेक्टर-19 में जल संकट से लोग परेशान

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-19 में पिछले दो दिनों से पानी का संकट बना हुआ है। पानी की पाइप लाइन टूटने की वजह से सेक्टर में जल संकट बना हुआ है। आरडब्ल्यूए द्वारा प्राधिकरण के जली विभाग में शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। लोगों को बाजार से बोतल बंद पानी लाना पड़ रहा है। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष आरसी गुप्ता ने बताया कि नाले के निर्माण के कार्य के चलते प्राधिकरण ठेकेदार ने लापरवाही से कार्य करते हुए पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर दी। प्राधिकरण के जल विभाग से शुक्रवार से ही शिकायत कर दी है। पंरतु अभी तक स्थाई समाधान नहीं हो पाया है। लोगों को बाजार से बोतलबंद पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं महासचिव लक्ष्मी नारायण ने बताया कि गर्मी की दस्तक के साथ ही लोगों को पानी सकंट झेलना पड़ रहा है। आरडब्ल्यूए किसी विकास कार्य के विरोध में नहीं है। पंरतु विकास कार्य के चलते पानी जैसा किल्लत भी नहीं होनी चाहिए। सेक्टर में सप्लाई होने वाली पानी की लाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है। ऐसे में दो दिनों से सेक्टर में जल संकट बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।