nuh violence accused bittu bajrangi new video goes viral क्यों फिर चर्चा में आ गया है नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़nuh violence accused bittu bajrangi new video goes viral

क्यों फिर चर्चा में आ गया है नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी

नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी ने रविवार को किशोरियों के बीच कटार बांटा था, जिसका वीडियो सोमवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 28 Jan 2025 07:46 AM
share Share
Follow Us on
क्यों फिर चर्चा में आ गया है नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी

नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी ने रविवार को किशोरियों के बीच कटार बांटा था, जिसका वीडियो सोमवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, रविवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एनआईटी में बिट्टू बजरंगी ने किशोरियों में कटार बांटा है। इस बाबत सोनिया चौक स्थित वेदराम वाटिका में कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था।

किशोरियों में एक प्रमाण-पत्र भी वितरित किया गया। बजरंगी ने कार्यक्रम के दौरान दुर्गा शक्ति नाम से एक महिला टीम का गठन भी किया। बिट्टू बजरंगी का यह वीडियो सोमवार को जमकर वायरल हुआ। गौरतलब है कि साल-2023 में नूंह में निकाल गए बृज मंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा का बिट्टू बजरंगी आरोपी है। उस पर आरोप है कि वह सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों के पास हथियार लहराया। इसके साथ ही उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया।

पुलिस ने इस मामले मे 15 अगस्त-2023 को घर के पास से गिरफ्तार किया था। मौजूदा वह उस मामले में जमानत पर जेल से बाहर है। बिट्टू बजरंगी पर यह भी आरोप है कि नूंह में निकाले गए बृजमंडल यात्रा में शामिल होने के लिए जाते समय पाली में बिट्टू बजरंगी ने एक समुदाय के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था।

कई दिनों तक माहौल बिगड़ा रहा था

बताया जा रहा है बृजमंडल यात्रा के दौरान बिट्टू का वह वीडियो चंद मिनट में ही काफी वायरल हुआ। इससे नूंह में माहौल बिगड़ा और हिंसा भड़क उठी। जिले में इसको लेकर कई दिनों तक तनाव रहा था। प्रशासन को हालात पर काबू पाने केलिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। कई दिनों तक हालात नाजुक बने हुए थे। पुलिस-प्रशासन कड़ी मुस्तैदी के बाद स्थितियां सुधरी थीं।