people who travel from Delhi to Meerut and Noida daily NHAI brought monthly pass facility दिल्ली से रोज मेरठ और नोएडा जाने वालों के लिए गुडन्यूज, NHAI लेकर आया यह सुविधा; होगी बचत, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़people who travel from Delhi to Meerut and Noida daily NHAI brought monthly pass facility

दिल्ली से रोज मेरठ और नोएडा जाने वालों के लिए गुडन्यूज, NHAI लेकर आया यह सुविधा; होगी बचत

अगर आप नौकरी पेशा हैं और हर दिन मेरठ से दिल्ली, नोएडा आना-जाना है तो एक्सप्रेसवे पर सफर के लिए गुडन्यूज है। एनएचएआई एक अप्रैल से खास स्कीम लेकर आ रही है। इससे आपके पैसों की बचत होगी और रोजाना की झंझट भी खत्म हो जाएगी।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्ली/मेरठThu, 27 March 2025 05:33 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली से रोज मेरठ और नोएडा जाने वालों के लिए गुडन्यूज, NHAI लेकर आया यह सुविधा; होगी बचत

अगर आप नौकरी पेशा हैं और हर दिन मेरठ से दिल्ली, नोएडा आना-जाना है तो एक्सप्रेसवे पर सफर के लिए मासिक पास बनवा सकते हैं। 22 दिन के टोल शुल्क में आप महीने भर सफर कर सकते हैं। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मेरठ से दिल्ली और दिल्ली से मेरठ के बीच सफर के लिए महीने भर का टोल शुल्क 5695 रुपये निर्धारित किया गया है। एनएचएआई ने एक अप्रैल से लागू होने वाले टोल शुल्क को लेकर जो सूचना जारी की है उसमें मासिक पास की भी व्यवस्था है।

दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के काशी टोल तक एक्सप्रेसवे पर चार पहिया निजी वाहनों का एक तरफ का टोल शुल्क 170 रुपये है। वहीं 24 घंटे में आने-जाने का टोल 255 रुपये है। महीने भर का टोल शुल्क 5695 रुपये तय किया गया है। अर्थात यदि हर दिन कोई व्यक्ति आना-जाना करेगा तो 22 दिन के टोल शुल्क के बराबर भुगतान करने पर मासिक पास बन जाएगा। हर दिन का झंझट खत्म। एक बार मासिक पास बनाकर 30 दिन आना-जाना कर सकते हैं।

इस तरह है एक्सप्रेसवे पर मासिक टोल शुल्क

काशी टोल प्लाजा से सराय काले खां तक टोल का रेट

वाहन मासिक शुल्क

निजी चार पहिया वाहन 5695

व्यवसायिक चार पहिया वाहन 9200

छह चक्के वाली बस, ट्रक 19,280

10 चक्के वाले ट्रक 21,035

12 चक्के वाले ट्रक-बस 30,235

ट्रॉला 36,805

काशी टोल प्लाजा के मैनेजर भूपेश त्यागी' ने कहा, मासिक पास की व्यवस्था तो अच्छी है, लेकिन लोग फायदा नहीं लेते। इसका कारण है कि दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम में नौकरी करने वाले लोगों के आने-जाने का समय तय नहीं होता।'