दिल्ली से रोज मेरठ और नोएडा जाने वालों के लिए गुडन्यूज, NHAI लेकर आया यह सुविधा; होगी बचत
अगर आप नौकरी पेशा हैं और हर दिन मेरठ से दिल्ली, नोएडा आना-जाना है तो एक्सप्रेसवे पर सफर के लिए गुडन्यूज है। एनएचएआई एक अप्रैल से खास स्कीम लेकर आ रही है। इससे आपके पैसों की बचत होगी और रोजाना की झंझट भी खत्म हो जाएगी।

अगर आप नौकरी पेशा हैं और हर दिन मेरठ से दिल्ली, नोएडा आना-जाना है तो एक्सप्रेसवे पर सफर के लिए मासिक पास बनवा सकते हैं। 22 दिन के टोल शुल्क में आप महीने भर सफर कर सकते हैं। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मेरठ से दिल्ली और दिल्ली से मेरठ के बीच सफर के लिए महीने भर का टोल शुल्क 5695 रुपये निर्धारित किया गया है। एनएचएआई ने एक अप्रैल से लागू होने वाले टोल शुल्क को लेकर जो सूचना जारी की है उसमें मासिक पास की भी व्यवस्था है।
दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के काशी टोल तक एक्सप्रेसवे पर चार पहिया निजी वाहनों का एक तरफ का टोल शुल्क 170 रुपये है। वहीं 24 घंटे में आने-जाने का टोल 255 रुपये है। महीने भर का टोल शुल्क 5695 रुपये तय किया गया है। अर्थात यदि हर दिन कोई व्यक्ति आना-जाना करेगा तो 22 दिन के टोल शुल्क के बराबर भुगतान करने पर मासिक पास बन जाएगा। हर दिन का झंझट खत्म। एक बार मासिक पास बनाकर 30 दिन आना-जाना कर सकते हैं।
इस तरह है एक्सप्रेसवे पर मासिक टोल शुल्क
काशी टोल प्लाजा से सराय काले खां तक टोल का रेट
वाहन मासिक शुल्क
निजी चार पहिया वाहन 5695
व्यवसायिक चार पहिया वाहन 9200
छह चक्के वाली बस, ट्रक 19,280
10 चक्के वाले ट्रक 21,035
12 चक्के वाले ट्रक-बस 30,235
ट्रॉला 36,805
काशी टोल प्लाजा के मैनेजर भूपेश त्यागी' ने कहा, मासिक पास की व्यवस्था तो अच्छी है, लेकिन लोग फायदा नहीं लेते। इसका कारण है कि दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम में नौकरी करने वाले लोगों के आने-जाने का समय तय नहीं होता।'