student died due to gun shot in sahibabd during reel making रील के चक्कर में एक और मौत, साहिबाबाद में BCA स्टूडेंट को कार में लगी गोली, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़student died due to gun shot in sahibabd during reel making

रील के चक्कर में एक और मौत, साहिबाबाद में BCA स्टूडेंट को कार में लगी गोली

  • रील बनाने की शनक ने एक और जान ले ली। साहिबाबाद में एक युवक की कार में रील बनाने के चक्कर में गोली लगी और उसकी मौत हो गई।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 10:41 AM
share Share
Follow Us on
रील के चक्कर में एक और मौत, साहिबाबाद में BCA स्टूडेंट को कार में लगी गोली

बीते कुछ सालों से रील का चलन बढ़ा है। रील बनाने के चक्कर में कई हादसे हो चुके हैं। इस दौरान कई जानें भी जा चुकी हैं। बुधवार की शाम दिल्ली-एनसीआर के साहिबाबाद इलाके में भी रील बनाने के चक्कर में हादसा सामने आया है। साहिबाबाद थानाक्षेत्र में बुधवार शाम कार सवार बीसीए छात्र गोली लगने से घायल हो गया। कार में बैठे उसके दोस्त ने तमंचा निकाला था, जिससे गलती से चली गोली छात्र के कंधे से लगकर कार के शीशे में जा लगी। घायल को अस्पताल में भर्ती करा पुलिस ने आरोपी दोस्त को हिरासत में लिया है।

राजनगर एक्सटेंसन की बालमुकंदा सोसाइटी में रहने वाला ऋषभ चौधरी पुत्र संजय चौधरी मोहननगर स्थित आईटीएस कॉलेज से बीसीए की पढ़ाई कर रहा है। वह पहले सेमेस्टर का छात्र है। बुधवार शाम को कॉलेज से वह अपनी अर्बन क्रूजर कार से दोस्त वंश, शीलू, कृष और अनमोल चौधरी के साथ निकला। घर लौटने के बजाय कार दिल्ली की तरफ मोड़ दी। मोहननगर पार करते ही अनमोल ने तमंचा निकाला। इसी दौरान तमंचे से गोली चल गई, जो ऋषभ के कंधे को छूकर कार के शीशे में जा लगी। गोली लगते ही ऋषभ बेहोश हो गया। दोस्त उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां से पुलिस को सूचना दी गई। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि घायल छात्र की हालत खतरे से बाहर है। दोस्तों ने पूछताछ में बताया कि वे कॉलेज से वीडियो बनाने के लिए जा रहे थे। अनमोल चौधरी को हिरासत में ले लिया है। उससे तमंचा व कारतूस मिला है। उसने तमंचा कहां से खरीदा, इसकी जांच कर रहे हैं।