जाली नोट मामला: मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश को रिमांड पर लेगी पुलिस
Kushinagar News - कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र में जाली नोट मामले के आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेगी। तमकुहीराज पुलिस ने न्यायालय से रिमांड की मांग की है। हाल ही में जाली नोट कांड का खुलासा करते हुए कई आरोपियों को...

कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए जाली नोट मामले के आरोपी को तमकुहीराज पुलिस रिमांड पर लेगी। इसके लिए पुलिस ने न्यायालय से गुहार लगाई है। पिछले दिनों तमकुहीराज थाने की पुलिस ने सेवरही व तरयासुजान पुलिस की मदद से जाली नोट कांड का खुलासा किया था। इस कार्रवाई में पुलिस ने दस आरोपियों के पास से अवैध असलहे, विस्फोटक, विदेशी करेंसी आदि बरामद किया था। वहीं एक आरोपी को बाद में पुलिस मुठभेड़ मे दबोचा था, जबकि एक अन्य आरोपी घटना के बाद से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।
सितम्बर, 2024 में तमकुहीराज थाने की पुलिस ने कस्बे के एक मकान में छापा मारकर चर्चित जाली नोटकांड का खुलासा किया था। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 10 नामजद सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तमकुहीराज नगर पंचायत निवासी रफी खान उर्फ बबलू, नौशाद खान, शेख जमालुद्दीन, नियाजुद्दीन उर्फ़ मुन्ना, रेहान खान उर्फ़ सद्दाम, परवेज इलाही उर्फ़ कौसर अफरीदी, हासिम खान सहित तरयासुजान थानाक्षेत्र के झड़वा निवासी औरंगजेब उर्फ़ लादेन, सेराज हसमती और सेवरही थानाक्षेत्र के रकबा दुलमापट्टी निवासी मोहम्मद रफ़ी को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस का दावा था कि मौके से आरोपियों के पास से भारी मात्रा में जाली नोट करेंसी, नेपाली करेंसी, अवैध असलहा एवं गोला बारूद बरामद हुआ था। इस मामले में कुछ दिन बाद पुलिस मुठभेड़ में तरयासुजान थानाक्षेत्र के पिपरा अगरवा निवासी मुस्तकीम को गिरफ्तार किया था। बाद में डीएम के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। इसी मामले का वांछित आरोपी कोतवाली पडरौना क्षेत्र के सोहरौना निवासी कुतुबुद्दीन उर्फ छोटू पुत्र इस्लाम की तलाश पुलिस कर रही थी। उसे रामकोला थाने की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी होने पर तमकुहीराज थाने की पुलिस ने न्यायालय में आवेदन कर आरोपी को रिमांड पर देने की मांग की है। तमकुहीराज के सीओ अमित सक्सेना ने बताया कि जाली नोटकांड के आरोपी की रिमांड मांगी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।