What did Haider lawyer Dr. A P Singh say on Seema Sachin fake video भारत में भी कुछ आस्तीन के सांप; सीमा-सचिन की फेक वीडियो पर क्या बोले हैदर के वकील?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsWhat did Haider lawyer Dr. A P Singh say on Seema Sachin fake video

भारत में भी कुछ आस्तीन के सांप; सीमा-सचिन की फेक वीडियो पर क्या बोले हैदर के वकील?

ऐसे वीडियो जिनमें सीमा हैदर और सचिन पाकिस्तान जिन्दाबाद और भारत मुर्दाबाद के नारे लगाते दिखाई दिए। इन वीडियो पर सीमा हैदर के वकील डॉ. ए पी सिंह ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि ऐसे वीडियो फेक हैं और एडिट करके शेयर किए जा रहे हैं।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाMon, 19 May 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
भारत में भी कुछ आस्तीन के सांप; सीमा-सचिन की फेक वीडियो पर क्या बोले हैदर के वकील?

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत-पाक के बीच लगातार तनाव बना हुआ है। इस माहौल में सोशल मीडिया पर नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर के पाकिस्तान वापस जाओ की मांगे भी तेज होती दिखीं। इसके अलावा दिखाई दिए ऐसे वीडियो जिनमें सीमा हैदर और सचिन पाकिस्तान जिन्दाबाद और भारत मुर्दाबाद के नारे लगाते दिखाई दिए। इन वीडियो पर सीमा हैदर के वकील डॉ. ए पी सिंह ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि ऐसे वीडियो फेक हैं और एडिट करके शेयर किए जा रहे हैं।

जिस तरह से पाकिस्तान युद्ध में लगातार भारत से हारा है और हिन्दुस्तान जीता है। अब अपनी भड़ास निकालने के लिए पाकिस्तान के कुछ तथाकथित लोग और भारत के भी कुछ आस्तीन के सांप हैं, जो पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा को फैला रहे हैं। पाकिस्तान के कुछ लोग प्रोपेगैंडा के तहत सीमा और सचिन मीणा की फेक और एडिट की गई वीडियो फैला रहे है, जिनमें उल्टा करके उन्हें बोलता हुआ दिखाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:घायल स्ट्रीट डॉग की बच्चों ने ऐसे की मदद; देखिए दिल छू लेने वाला वायरल VIDEO
ये भी पढ़ें:मामा के कट्टे से निकली मौत! शादी में हुई हर्ष फायरिंग में भांजे की गई जान- VIDEO

शेयर की जा रहीं इन वीडियो में पाकिस्तान जिन्दाबाद और भारत मुर्दाबाद उन्हें बोलता हुआ दिखाया जा रहा है। वकील ने बताया कि जबकि ये लोग लगातार पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिन्दुस्तान जिन्दाबाद बोल रहे हैं। इन बातों पर भारत सरकार, साइबर टीम, एनआईए, मिनिस्टर ऑफ होम अफेयर जैसे तमाम संस्थाओं को ध्यान देना चाहिए। क्योंकि, ये लोग ऐसी फेक वीडियो को लगातार फैलाने की बात कर रहे हैं।

आपको बताते चलें कि सीमा हैदर ने इन तनावों के बीच अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि जल्द ही एक गुडन्यूज देने वाली हैं। उन्होंने कहा कि इसका खुलासा जल्द ही करने वाली हैं। हालांकि इस बात को लेकर सीमा ने और कोई संकेत नहीं दिया है कि यह अच्छी खबर किस बात से जुड़ी है। सीमा ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर की गई वीडियो में कहा था- आप सब जो मुझे सपोर्ट करते हैं, प्यार करते हैं वह खुश होंगे ये खबर सुनकर।