This is how kids in Noida helped an injured street dog, watch the viral video नोएडा के नन्हे फरिश्ते: घायल स्ट्रीट डॉग की मदद को बनाया देशी जुगाड़; देखिए वायरल VIDEO, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsThis is how kids in Noida helped an injured street dog, watch the viral video

नोएडा के नन्हे फरिश्ते: घायल स्ट्रीट डॉग की मदद को बनाया देशी जुगाड़; देखिए वायरल VIDEO

तेज रफ्तार में दौड़ती कारों के किनारे जुगाड़ से बनाई गई गाड़ी पर बैठाकर स्ट्रीट डॉग को ले जाते बच्चों की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें हो रही हैं। घटना नोएडा के सेक्टर 94 के आसपास की बताई जा रही है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 19 May 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
नोएडा के नन्हे फरिश्ते: घायल स्ट्रीट डॉग की मदद को बनाया देशी जुगाड़; देखिए वायरल VIDEO

चिलचिलाती धूप में लकड़ी के बने ढांचे में दो बच्चों द्वारा एक स्ट्रीट डॉग को बैठाकर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। बच्चों की उम्र यही कोई 10-12 साल है। तेज रफ्तार में दौड़ती कारों के किनारे जुगाड़ से बनाई गई गाड़ी पर बैठाकर स्ट्रीट डॉग को ले जाते बच्चों की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें हो रही हैं। घटना नोएडा के सेक्टर 94 के आसपास की बताई जा रही है।

दरअसल डॉग के शरीर पर चोट लगी थी, जिस कारण वह चलने में असमर्थ था। मगर उसका इलाज कराना जरूरी था, लेकिन समस्या यह थी कि चल ना पाने के कारण उसे अस्पताल तक कैसे पहुंचाया जाए। इसके लिए बच्चों ने कमाल की तरकीब निकाली। बच्चों ने कुत्ते को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एक जुगाड़ गाड़ी बनाई, जिस पर बैठाकर उसे अस्पताल ले गए। वापस लौटते समय रास्ते में कुछ लोगों ने बच्चों को कुत्ते के साथ आते देख लिया।

ये भी पढ़ें:मामा के कट्टे से निकली मौत! शादी में हुई हर्ष फायरिंग में भांजे की गई जान- VIDEO
ये भी पढ़ें:बॉयकॉट तुर्की: अतातुर्क नहीं ब्रह्मोस; दिल्ली में सड़क का नाम बदलने की उठी मांग

लोगों ने बच्चों को रोककर पूछा और बातचीत का वीडियो बना लिया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी लोग काफी तारीफें कर रहे हैं। वीडियो में व्यक्ति बच्चों को रोकते हुए कहता है- भाई रोकना जरा। इस पर बच्चे साइड में खड़े हो जाते हैं। एक बात बताओ तुम इसको ऐसे क्यों लेकर आ रहे हो? इस पर गाड़ी खींच रहा बच्चा कहता है, इसको हॉस्पिटल से लेकर गया था। इसके चोट लगी थी।

वीडियो बना रहे शख्स ने पूछा क्या हुआ था इसे? इस पर बच्चे ने बताया कि इसको कुत्ते ने काट लिया था। इस कारण इसे चोट लग गई थी। ये देखकर वीडियो बना रहा शख्स भी भावुक हो गया और बच्चों की जमकर तारीफें करते दिखा। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने दिल को छू लेने वाली वीडियो को खूब प्यार दिया।