नोएडा के नन्हे फरिश्ते: घायल स्ट्रीट डॉग की मदद को बनाया देशी जुगाड़; देखिए वायरल VIDEO
तेज रफ्तार में दौड़ती कारों के किनारे जुगाड़ से बनाई गई गाड़ी पर बैठाकर स्ट्रीट डॉग को ले जाते बच्चों की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें हो रही हैं। घटना नोएडा के सेक्टर 94 के आसपास की बताई जा रही है।

चिलचिलाती धूप में लकड़ी के बने ढांचे में दो बच्चों द्वारा एक स्ट्रीट डॉग को बैठाकर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। बच्चों की उम्र यही कोई 10-12 साल है। तेज रफ्तार में दौड़ती कारों के किनारे जुगाड़ से बनाई गई गाड़ी पर बैठाकर स्ट्रीट डॉग को ले जाते बच्चों की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें हो रही हैं। घटना नोएडा के सेक्टर 94 के आसपास की बताई जा रही है।
दरअसल डॉग के शरीर पर चोट लगी थी, जिस कारण वह चलने में असमर्थ था। मगर उसका इलाज कराना जरूरी था, लेकिन समस्या यह थी कि चल ना पाने के कारण उसे अस्पताल तक कैसे पहुंचाया जाए। इसके लिए बच्चों ने कमाल की तरकीब निकाली। बच्चों ने कुत्ते को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एक जुगाड़ गाड़ी बनाई, जिस पर बैठाकर उसे अस्पताल ले गए। वापस लौटते समय रास्ते में कुछ लोगों ने बच्चों को कुत्ते के साथ आते देख लिया।
लोगों ने बच्चों को रोककर पूछा और बातचीत का वीडियो बना लिया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी लोग काफी तारीफें कर रहे हैं। वीडियो में व्यक्ति बच्चों को रोकते हुए कहता है- भाई रोकना जरा। इस पर बच्चे साइड में खड़े हो जाते हैं। एक बात बताओ तुम इसको ऐसे क्यों लेकर आ रहे हो? इस पर गाड़ी खींच रहा बच्चा कहता है, इसको हॉस्पिटल से लेकर गया था। इसके चोट लगी थी।
वीडियो बना रहे शख्स ने पूछा क्या हुआ था इसे? इस पर बच्चे ने बताया कि इसको कुत्ते ने काट लिया था। इस कारण इसे चोट लग गई थी। ये देखकर वीडियो बना रहा शख्स भी भावुक हो गया और बच्चों की जमकर तारीफें करते दिखा। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने दिल को छू लेने वाली वीडियो को खूब प्यार दिया।