MP: शादी में झूमते हुए लहराया कट्टा, हर्ष फायरिंग में मामा की गोली ने भांजे की ली जान; VIDEO
यहां शादी में नाच रहे मामा के अवैध कट्टे से चली गोली का शिकार उसका भांजा हो गया, जिसकी मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने कट्टा सहित आरोपी को पकड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक बच्चे के माता-पिता गुजरात में रहकर मजदूरी का काम करते हैं।

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से हर्ष फायरिंग में 13 साल के लड़के की मौत की खबर सामने आई है। यहां शादी में नाच रहे मामा के अवैध कट्टे से चली गोली का शिकार उसका भांजा हो गया, जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने कट्टा सहित आरोपी को पकड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक बच्चे के माता-पिता गुजरात में रहकर मजदूरी का काम करते हैं।
मामला झाबुआ जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र अलीराजपुर का है। यहां रविवार देर रात शादी समारोह में डीजे पर नाच-गाना हो रहा था। लोगों को नाचता गाता देख बड़ी खट्टाली का रहने वाला अजय वास्कले अपने मामा पवन चौहान के पास जाकर नाचने लगा। इसी दौरान मामा पवन ने स्टाइल दिखाते हुए अपना अवैध कट्टा निकाला और हवा में लहराते लगा।
तभी फायरिंग करने की कोशिश में कट्टा चल गया और गोली सीधे अजय की खोपड़ी में जा लगी। गोली इतनी नजदीक से लगी थी कि बच्चे पल भर में जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। इस बीच पहले तो लोगों को समझ ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है, फिर जब बच्चे को जमीन पर बेसुध पड़ा पाया तो शादी में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी मामा को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उसके पास से अवैध कट्टा भी बरामद कर लिया है।
घटना का एक वीडियो अब सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। बताया जा रहा है कि मृतक लड़के के माता-पिता गुजरात में मजदूरी करते हैं। अजय अपने मामा के घर खारी से डीजे वालों के साथ शादी में आया था, इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया और उसकी जान चली गई।
नानपुर के थाना प्रभारी मुकेश कनासीया ने बताया कि घटना रविवार रात 11 बजकर 30 मिनिट के करीब की है। शादी में मामा भांजे दोनों एक साथ डांस कर रहे थे। इसी दौरान मामा ने अवैध कट्टा को लहराने का प्रयास किया और भांजे को गोली लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामा को कट्टे के साथ हिरासत में लिया है। वहीं मृतक का मर्ग कायम कर पंचनामा बनाकर लाश को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया है।
रिपोर्ट-विजेन्द्र यादव