Pakistan will now suffer more for water, BJP MP, Know the complete plan of Afghanistan 'पानी के लिए अब और तड़पेगा पाकिस्तान'- भाजपा सांसद; जानिए अफगानिस्तान का प्लान, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Pakistan will now suffer more for water, BJP MP, Know the complete plan of Afghanistan

'पानी के लिए अब और तड़पेगा पाकिस्तान'- भाजपा सांसद; जानिए अफगानिस्तान का प्लान

इससे पाक को जल संकट का डर सताने लगा है। इधर भाजपा सांसद निशिकात दुबे ने एक्स पर लिखा- पानी के बिना तड़प तड़प कर मरने के कगार पर पहुँचे पाकिस्तान के आतंकी के लिए और भी बुरी खबर आई है। ये खबर अफगानिस्तान से है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, गोड्डाMon, 19 May 2025 12:31 PM
share Share
Follow Us on
'पानी के लिए अब और तड़पेगा पाकिस्तान'- भाजपा सांसद; जानिए अफगानिस्तान का प्लान

पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने पहलगाम में 26 निर्दोष नागरिकों की बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी थी। इसके जवाब में भारत ने पाक के साथ किए गए सिंधू जल समझौते को रद्द कर दिया था। इससे पाक को जल संकट का डर सताने लगा है। इधर भाजपा सांसद निशिकात दुबे ने एक्स पर लिखा- पानी के बिना तड़प तड़प कर मरने के कगार पर पहुँचे पाकिस्तान के आतंकी के लिए और भी बुरी खबर आई है। ये खबर अफगानिस्तान से है।

दरअसल अफगानिस्तान ने काबुल और कुनर नदी पर डैम बनाने की अपनी योजना पर फिर से विचार किया है। इसी से जुड़ी खबर की पोस्ट करते हुए निशिकांत दुबे ने लिखा- पानी के बिना तड़प तड़प कर मरने के कगार पर पहुँचे पाकिस्तान के आतंकी के लिए और भी बुरी खबर अफ़ग़ानिस्तान से आई। काबुल और कुनर नदी पर वहाँ की सरकार बाँध बनाकर पानी बंद करेगी। इसको कहते हैं तड़पा तड़पा कर मारना।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक बीती 15 मई को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री से फोन पर बातचीत की थी। इस बातचीत में काबुल नदी पर शहतूत बांध परियोजना को आगने बढ़ाने की भारत द्वारा की गई प्रतिबद्धता भी शामिल थी। इस खबर के बाहर आने के बाद पाकिस्तान की पानी को लेकर चिंताएं और भी बढ़ गई हैं।

शहतूत बांध परियोजना एक हाइड्रोइलेक्ट्रिक और सिचाई से जुड़ा प्रोजेक्ट है। यह भारत द्वारा वित्तपोषित है। इसकी लागत करीब 236 मिलियन डॉलर है। इस योजना के जरिए अफगानिस्तान में जल सरंचना को मजबूत करने का काम किया जाएगा। इससे अफगानिस्तान की करीब 4000 हैक्टेयर जमीन को सिचाई के लिए और करीब 2 मिलियन लोगों को पीने का पानी मुहैया होगा।

पाकिस्तान के लिए बुरी खबर यह है कि काबुल नदी अफगानिस्तान के हिन्दकुश पर्वत से होकर बहती है और पाकिस्तान के खैबर पख्तूनबा प्रांत में जाने वाली जलमार्ग में मिलती है। यह इंडस नदी सिस्टम का हिस्सा है, जो कि पाकिस्तान के लिए भी लाइफलाइन की तरह काम करती है। अगर अफगानिस्तान इस नदी के ऊपर डैम बनाता है तो पानी के बहाव में कमी और रुकावट आ सकती है, जिसकी चिन्ता पाकिस्तान को खाए जा रही है। इस तरह अफगानिस्तान के इस प्लान से पाकिस्तान की नींद और होश उड़े हुए हैं।