Woman commits suicide after friend abducts her 4 month old son in Faridabad फरीदाबाद में महिला के दोस्त ने किया उसके 4 महीने के बेटे को अगवा, दुखी महिला ने दे दी जान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Woman commits suicide after friend abducts her 4 month old son in Faridabad

फरीदाबाद में महिला के दोस्त ने किया उसके 4 महीने के बेटे को अगवा, दुखी महिला ने दे दी जान

सूरजकुंड एसएचओ प्रहलाद सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस बीच महिला इस घटना से इतनी आहत हो गई कि उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Sourabh Jain पीटीआई, फरीदाबादWed, 23 April 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
फरीदाबाद में महिला के दोस्त ने किया उसके 4 महीने के बेटे को अगवा, दुखी महिला ने दे दी जान

फरीदाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या की वजह को लेकर लेकर बताया जा रहा है कि उसके दोस्त ने उसके चार महीने के बेटे का अपहरण कर लिया था, इसी वजह से परेशान होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस के अनुसार महिला का नाम मीनाक्षी था, वहीं आरोपी का नाम सुभाष है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे को बचा लिया और आरोपी सुभाष को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि मीनाक्षी ग्रीन फील्ड कॉलोनी में अपने पति हिमांशु और दो बेटों के साथ रहती थी और आरोपी सुभाष रोजाना उससे मिलने आता था। मंगलवार को भी सुभाष एकबार फिर मीनाक्षी से मिलने आया था, जिसके बाद महिला ने उससे कहा कि वह अब और नहीं मिल सकते, क्योंकि इससे उसका पति परेशान रहता है। इसके बाद सुभाष नाराज हो गया और उसके चार महीने के बेटे को लेकर भाग गया।

मीनाक्षी ने अपने पति हिमांशु को बताया कि सुभाष बच्चे को लेकर भाग गया है, जिसके बाद हिमांशु ने पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई।

सूरजकुंड एसएचओ प्रहलाद सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस बीच महिला इस घटना से इतनी आहत हो गई कि उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उधर पुलिस ने आरोपी की तलाश करते हुए उसे उत्तर प्रदेश के संभल के झूलेपुरा इलाके में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ ने बताया कि आरोपी सुभाष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को शहर की एक अदालत में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है।