14 अप्रैल को एयर केरला की शुरुआत: ओमान चांडी
केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने कहा है कि राज्य सरकार की विमानन कम्पनी एयर केरला की शुरुआत 14 अप्रैल, 2013 को होगी। इसी दिन मलयालम कैलेंडर के नव वर्ष का उत्सव विशु मनाया...

केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने कहा है कि राज्य सरकार की विमानन कम्पनी एयर केरला की शुरुआत 14 अप्रैल, 2013 को होगी। इसी दिन मलयालम कैलेंडर के नव वर्ष का उत्सव विशु मनाया जाएगा।
पैर में चोट लगने के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे चांडी ने कहा कि एयर केरला की शुरुआत 14 अप्रैल को होगी। अकेला सवाल यही है कि पहली उड़ान अंतर्राष्ट्रीय होगी अथवा घरेलू। अगले महीने हम 100 करोड़ रुपये की प्रारम्भिक राशि के साथ नागरिक उड्डयन महानिदेशक के समक्ष आवेदन करेंगे। इसके बाद हम यह राशि बढ़ा देंगे।
उन्होंने बताया कि नियमों के मुताबिक एक एयरलाइंस अंतर्राष्ट्रीय हवाई मार्गों पर तभी चल सकती हैस, जब उसने घरेलू उड़ान सेवाओं में पांच साल पूरे कर लिए हों। यहां एक एयरलाइंस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जाने वाले विमानों की संख्या को लेकर भी एक शर्त है।
चांडी ने कहा कि लेकिन जब एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने अंतर्राष्ट्रीय परिचालन शुरू किए तो उसने नियमों में
कुछ ढील दी। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि यह एयर इंडिया की सहायक थी। इसलिए जब राज्य सरकार आवेदन डालेगी, तब वह भी यह मांग करेगी। इसके अलावा हमें यह समझना होगा कि एक विदेशी एयरलाइन को इन शर्तों को देखे बिना यहां उड़ान की इजाजत दी गई है।
चांडी ने सबसे पहले 2004 में यह परियोजना शुरू की थी। वर्ष 2006 में उनके सत्ता में न रहने पर वामपंथी सरकार के कार्यकाल में यह परियोजना ठंडे बस्ते में पड़ी रही थी। उन्होंने बीते मई में सत्ता में वापसी के साथ सबसे पहला निर्णय इस परियोजना को दोबारा शुरू करने का लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।