सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल (BSNL) ने अपने ग्राहकों बड़ा झटका देते हुए अपने दो सबसे अफोर्डेबल प्लान्स की वैलिडिटी को घटा दिया है। बीएसएनएल ने अपने इन दो प्लान्स की वैलिडिटी को 30 दिन तक कम कर दिया है। बीएसएनएल के ये प्लान्स लंबी वैलिडिटी के साथ आते हैं। आइए आपको बताते हैं कि बीएसएनएल के कौन-कौन से प्लान्स की वैलिडिटी को कम किया गया है।
बीएसएनएल ने 2399 रुपये और 1499 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी को घटाया है। बीएसएनएल के 2399 रुपये वाले प्लान में अब 425 दिन की जगह 395 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। तो वहीं 1499 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी को 365 दिन से कम कर 336 दिन कर दिया है।
BSNL का 2399 रुपये वाला प्लान BSNL का बेहद खास प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को अब से पूरे 395 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ में रोजाना 2GB डेटा और रोजाना 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है। इस प्लान का रोज का खर्च 6 रुपये प्रति दिन आता है।
BSNL के 1499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान अब 336 दिनों की सर्विस वैलिडिटी मिलेगी। ये प्लान अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग और 24GB FUP डेटा भी ऑफर करता है। जब आपका FUP डेटा खत्म हो जाए तो आप अलग से डेटा वाउचर से रिचार्ज कर सकते हैं।
BSNL का 1499 रुपये वाला प्लान उन यूजर्स के लिए है जो कॉलिंग बेनिफिट के साथ अपने सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं। यह प्लान सेकेंडरी सिम को एक्टिव रखने के लिए बेस्ट है। क्योंकि प्लान का रोज का खर्च 4 रुपये आता है।
जियो के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 1748 रुपये है। इस प्लान ने अनलिमिटेड कॉल्स के साथ कुल 3600 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान में जियो टीवी और जियो क्लाउड जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं। यदि आप डेटा नहीं चाहते और केवल कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा चाहते हैं, तो जियो का 1748 रुपये का प्लान एक बेस्ट ऑप्शन है।