शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म
रुड़की, संवाददाता। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र एक मोहल्ला निवासी युवती ने सोमवार की देर रात एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोप लगाया कि युवक ने

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र एक मोहल्ला निवासी युवती ने सोमवार की देर रात एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोप लगाया कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। शादी का दबाव बनाया तो युवक ने अश्लील वीडियो इन्टरनेट पर डालने की धमकी दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। सिविल लाइंस कोतवाली के एक मोहल्ला निवासी युवती ने तहरीरदेकर पुलिस को बताया कि उसकी जान पहचान पिछले 5 वर्ष पूर्व साहिब उर्फ साहिल पुत्र रहीश निवासी बंघेडी महावतपुर थाना कोतवाली रुड़की के साथ हो गई थी। जहां वह टयूशन पढ़ने जाती थी। आरोप है वहां पर युवक भी आता रहता था। उसके बाद दोनों ने रुड़की में एक ब्यूटी पॉर्लर में कार्य किया। आरोप लगाया कि युवक ने शादी का प्रस्ताव रखने के बाद अपने परिजनों से भी मिलवाया। इसके बाद शादी का झांसा देकर एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। युवक ने अब शादी करने से इन्कार कर दिया है। आरोप है कि जब उस पर शादी का दबाव बनाया गया तो युवक ने एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी हैं।
एसएसआई विनोद थपलियाल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर साहिब उर्फ साहिल पुत्र रहीश निवासी बंघेड़ी महावतपुर के मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।