विशाल को सम्मान मिले पर खुशी
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर देवप्रयाग के छात्र विशाल भारद्वाज को पद्म शीर्षासन में रिकॉर्ड कायम करने पर इंटरनेशनल बुक आफ
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर देवप्रयाग के छात्र विशाल भारद्वाज को पद्म शीर्षासन में रिकॉर्ड कायम करने पर इंटरनेशनल बुक आफ रिकॉर्ड संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। विशाल भारद्वाज उर्फ ओम योगी को अमृतसर पंजाब में 12 देशों के रिकार्ड होल्डरो के साथ भी सम्मानित किया गया। श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में बीएससी योग विज्ञान द्वितीय वर्ष के छात्र विशाल भारद्वाज द्वारा पद्म शीर्षासन में पहला 33 मिनट 36 सेंकेड व दूसरा दो घंटे 9 मिनट और 29 सेकंड का रिकॉर्ड बनाया गया है। ओम योगी नाम से प्रसिद्ध विशाल को प्राइड ऑफ भारत अवार्ड ,योग रत्न आदि पुरस्कार मिल चुके हैं। योग के क्षेत्र में अभी तक 86 मेडल व 47 ट्रॉफियां जीत चुके विशाल ऑनलाइन योग की शिक्षा भी देते हैं। विशाल ने बताया कि अमृतसर में 12 देशों के रिकॉर्ड होल्डर आए थे। अवार्ड शो के सीईओ पंकज विग , श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर निदेशक प्रो पीवीबी सुब्रह्मण्यम सहित योग विज्ञान विभाग प्राध्यापक डॉ धनेश पीबी, डॉ सुधांशु वर्मा व डॉ. रश्मिता ने विशाल भारद्वाज को योग के क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय सम्मान मिलना देवप्रयाग परिसर के लिए गर्व का विषय बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।