फिल्म निर्माता अनुराग के खिलाफ दी तहरीर
रुड़की। बॉलीवुड फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मण समाज पर की गई टिप्पणी पर युवा ब्राह्मणों ने उनके खिलाफ मंगलवार को तहरीर दी। मामले में मुकद
बॉलीवुड फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मण समाज पर की गई टिप्पणी पर युवा ब्राह्मणों ने उनके खिलाफ मंगलवार को तहरीर दी। मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। युवा ब्राह्मण नेता दीपक पांडेय के नेतृत्व में गंगनहर कोतवाली पहुंचे युवाओं ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के द्वारा ब्राह्मण समाज पर की गई कथित टिप्पणी के विरोध में पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने कहा उनके इस बयान ने ब्राह्मण समाज की भावनाओं को आहत किया है। जिससे ब्राह्मण समाज में व्यापक रोष फैला हुआ है। तहरीर देने वालों में प्रमुख रूप से गौरव त्यागी, सुजल कौशिक, नितिन त्यागी, अंकित गौतम, रजत गौतम, शिवम कौशिक, नवल जोशी, अर्पित शर्मा, गौरव शर्मा, आशुतोष, नितिन त्यागी, वंश, अभिषेक आदि युवा सम्मिलित हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।