Power Outage in Gidhih Due to Transformer CT Blast Affects Thousands शहर के 40 हजार उपभोक्ताओं की गुल हुई बिजली, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPower Outage in Gidhih Due to Transformer CT Blast Affects Thousands

शहर के 40 हजार उपभोक्ताओं की गुल हुई बिजली

Basti News - बस्ती के गिदही स्थित ट्रांसमिशन विद्युत उपकेंद्र में एक ट्रांसफार्मर की सीटी ब्लॉस्ट हो गई, जिससे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली कट गई। लगभग डेढ़ घंटे बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हुई। गर्मी और लोड...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 22 April 2025 03:40 PM
share Share
Follow Us on
शहर के 40 हजार उपभोक्ताओं की गुल हुई बिजली

बस्ती। गिदही स्थित ट्रांसमिशन विद्युत उपकेंद्र के एक ट्रांसफार्मर की सीटी अचानक ब्लॉस्ट हो गई। इसके बाद शहर से लेकर कई ग्रामीण क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। घटना की सूचना के बाद उपकेंद्र के अधिकारी स्टॉफ के साथ पहुंचे और सीटी को बदला गया। लगभग डेढ़ घंटे बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। एसडीओ पंकज कुमार ने बताया कि ट्रांसमिशन उपकेंद्र में सीटी ब्लॉस्ट हो जाने के कारण आपूर्ति बाधित हुई थी। 132 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्र गिदही से शहर के वितरण के सभी उपकेंद्र व ग्रामीण क्षेत्र के कुछ उपकेंद्र जुड़े हुए हैं। शाम को अचानक उपकेंद्र के एक ट्रांसफार्मर में लगी सीटी अचानक ब्लॉस्ट कर गई। जानकारों का कहना है कि तापमान अचानक 40 के पार पहुंचने व अचानक लोड काफी बढ़ने के कारण वितरण से लेकर ट्रांसमिशन तक के ट्रांसफार्मर व उपकेंद्र से संबंधित उपकरणों पर लोड काफी बढ़ गया है। माना जा रहा है कि गर्मी व बढ़े लोड के कारण ट्रांसमिशन की सीटी ब्लॉस्ट कर गई होगी। इसके बाद ट्रांसमिशन उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। विद्युत वितरण खंड सदर क्षेत्र के लगभग 40 हजार उपभोक्ताओं के घरों की बिजली गुल हो गई। जिस समय बिजली कटी उस समय गर्मी चरम पर थी। देर तक बिजली न आने से घरों में कैद लोग परेशान हो उठे। एसी के सहारे दुकान, मकान व कार्यालय के लोगों का बुरा हाल हो गया। आपूर्ति बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।