google pixel 8a price drop by rs 15000 ahead of pixel 9a first sale सीधे 15000 रुपये सस्ता मिल रहा Pixel 8a, केवल यहां मिल रहा ऑफर, देखें खासियत
Hindi Newsफोटोगैजेट्ससीधे 15000 रुपये सस्ता मिल रहा Pixel 8a, केवल यहां मिल रहा ऑफर, देखें खासियत

सीधे 15000 रुपये सस्ता मिल रहा Pixel 8a, केवल यहां मिल रहा ऑफर, देखें खासियत

Google Pixel 9a की बिक्री भारत में 16 अप्रैल से शुरू होने वाली है। नया मॉडल कि बिक्री शुरू होने से पहले पुराना मॉडल यानी Google Pixel 8a अपनी लॉन्च प्राइस से सीधे 15,000 रुपये कम में मिल रहा है। डिटेल में जानिए कहां मिल रहा ऑफर...

Arpit SoniThu, 10 April 2025 06:52 PM
1/7

लॉन्च के समय इतनी थी कीमत

भारत में लॉन्च के समय, इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये थी।

2/7

चार कलर ऑप्शन

फोन को चार कलर ऑप्शन - एलो, बे, ओब्सीडियन और पोर्सिलेन में लॉन्च किया गया था। (फोटो क्रेडिट-wired)

3/7

सीधे 15000 रुपये सस्ता

फ्लिपकार्ट पर फोन का 128GB वेरिएंट 37,999 रुपये और 128GB वेरिएंट 44,999 रुपये में मिल रहा है। यानी दोनों ही वेरिएंट लॉन्च प्राइस से 15,000 रुपये कम में मिल रहे हैं।

4/7

डिस्प्ले भी दमदार

फोन में 6.1 इंच का सुपर एक्टुआ डिस्प्ले है। यह OLED पैनल 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है।

5/7

पावरफुल कैमरा भी

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सेल मेन कैमरा और 13 मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए, 13 मेगापिक्सेल कैमरा है।

6/7

बैटरी और चार्जिंग

फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4492 एमएएच बैटरी है। फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है।

7/7

प्रोसेसर और AI फीचर्स

फोन टेंसर G3 चिपसेट से लैस है, जिसे टाइटन M2 कोप्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है। फोन में सर्किल टू सर्च, AI इमेज एडिटिंग (मैजिक एडिटर), ऑडियो मैजिक इरेजर जैसे फीचर्स के साथ आता है।