10 neckline and sleeves designs For kurti see photos of beautiful and fancy patterns कुर्ती की नेकलाइन और स्लीव्स को फैंसी लुक दे सकते हैं ये 10 डिजाइन, देखें सुंदर पैटर्न की फोटो
Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलकुर्ती की नेकलाइन और स्लीव्स को फैंसी लुक दे सकते हैं ये 10 डिजाइन, देखें सुंदर पैटर्न की फोटो

कुर्ती की नेकलाइन और स्लीव्स को फैंसी लुक दे सकते हैं ये 10 डिजाइन, देखें सुंदर पैटर्न की फोटो

  • गर्मी में कॉटन की कुर्ती टेलर से सिलवा कर पहनना पसंद करती हैं तो इस बार इसकी नेकलाइन को फैंसी लुक दें। यहां देखिए कुर्ती की नेकलाइन और स्लीव्स के लिए 10 बेहतरीन डिजाइन-

Avantika JainMon, 14 April 2025 10:12 PM
1/11

कुर्ती की नेकलाइन और स्लीव्स के फैंसी डिजाइन

कॉटन की कुर्ती को स्टाइलिश और फैंसी लुक देने के लिए उसकी स्लीव्स और नेकलाइन को अच्छा डिजाइन दें। अगर आप डिजाइन को लेकर कंफ्यूज रहते हैं तो यहां हम कुछ डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो आपकी कुर्ती को स्टाइलिश लुक दे सकते हैं। Photo Credit: needlegraphee

2/11

कॉटन कुर्ती के लिए फैंसी नेकलाइन

कॉटन की कुर्ती में फैंसी नेकलाइन बनवानी हो तो इसे चुनें। पीले रंग के कुर्ते में गुलाबी फूल का प्रिंट है, इसलिए नेक पर गुलाबी वी शेप पट्टी लगी है और इस पर बटन और लूप्स लगे हैं।

3/11

स्टाइलिश स्लीव्स डिजाइन

गर्मी के मौसम में हाथों को टैनिंग होने से बचाने के लिए आप खुली-खुली फुल स्लीव्स डिजाइन बनवाएं। इसे मैचिंग कपड़े की डोरी के साथ इस तरह के डिजाइन से सजाएं।

4/11

सुंदर लगता है बटन डिजाइन

ऑफिस वियर के मतलब से कुर्ती बनवा रही हैं तो इस तरह के डिजाइन को बनवाएं। इसमें मैचिंग कपड़े से पतली पट्टी बनाकर लगाई गई है और बीच में कपड़े के बटन लगे हैं।

5/11

फैंसी स्लीव्स डिजाइन

कुर्ती के कपड़े से मैच करते रंग वाले कपड़े से इस तरह का डिजाइन बनवाएं। इसमें कपड़े को पलट कर डोरी बनाई गई है और उसे बड़े डिफरेंट स्टाइल से लेस बनाकर लगाया गया है।

6/11

सुंदर कॉलर स्टाइल

कॉलर स्टाइल का ब्लाउज और कुर्ती दोनों पहनकर क्लासी लुक मिलता है। आप इस तरह से कॉलर बनवाएं और इसके एक तरफ कपड़े से इस तरह गुथ कर मोती लगाएं।

7/11

सिंपल सर्कल डिजाइन

नेक के लिए सर्कल डिजाइन को खूब पसंद किया जाता है। सिंपल सर्कल के साथ इस तरह का छोटा वी नेक बनवाएं और इसे मोती के साथ सजाएं।

8/11

स्लीव्स के लिए सर्कल कटिंग लेस डिजाइन

खुली हुई स्लीव्स बनवा रही हैं तो इस पर सेमी सर्कल कटिंग वाली लेस लगाएं। ये मैचिंग या कंट्रास्ट कपड़े से बनाकर लगा सकते हैं।

9/11

कुर्ती के लिए कोटी डिजाइन

फैंसी कुर्ती बनवाना चाहती हैं तो इस तरह की कोटी कुर्ती के साथ बनवाएं। चाहें तो इसे अलग से बनवा सकती हैं या फिर कुर्ती में अटैच करवा सकती हैं।

10/11

स्लीव्स के लिए स्क्वेयर शेप कपड़े की लेस

स्लीव्स को अट्रैक्टिव बनवाने के लिए स्क्वेयर शेप कपड़े की लेस बनवाकर लगाएं। इस तरह की लेस के साथ आकर्षित लुक देने के लिए कंट्रास्ट रंग को चुनें।

11/11

कुर्ती के लिए नई नेक डिजाइन

कुर्ती को नए डिजाइ की नेकलाइन के साथ बनवाना है तो इस डिजाइन को चुनें। इस पैटर्न में मोती की जगह आप डिजाइनर बटन लगवा सकती हैं।