कॉटन की कुर्ती को स्टाइलिश और फैंसी लुक देने के लिए उसकी स्लीव्स और नेकलाइन को अच्छा डिजाइन दें। अगर आप डिजाइन को लेकर कंफ्यूज रहते हैं तो यहां हम कुछ डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो आपकी कुर्ती को स्टाइलिश लुक दे सकते हैं। Photo Credit: needlegraphee
कॉटन की कुर्ती में फैंसी नेकलाइन बनवानी हो तो इसे चुनें। पीले रंग के कुर्ते में गुलाबी फूल का प्रिंट है, इसलिए नेक पर गुलाबी वी शेप पट्टी लगी है और इस पर बटन और लूप्स लगे हैं।
गर्मी के मौसम में हाथों को टैनिंग होने से बचाने के लिए आप खुली-खुली फुल स्लीव्स डिजाइन बनवाएं। इसे मैचिंग कपड़े की डोरी के साथ इस तरह के डिजाइन से सजाएं।
ऑफिस वियर के मतलब से कुर्ती बनवा रही हैं तो इस तरह के डिजाइन को बनवाएं। इसमें मैचिंग कपड़े से पतली पट्टी बनाकर लगाई गई है और बीच में कपड़े के बटन लगे हैं।
कुर्ती के कपड़े से मैच करते रंग वाले कपड़े से इस तरह का डिजाइन बनवाएं। इसमें कपड़े को पलट कर डोरी बनाई गई है और उसे बड़े डिफरेंट स्टाइल से लेस बनाकर लगाया गया है।
कॉलर स्टाइल का ब्लाउज और कुर्ती दोनों पहनकर क्लासी लुक मिलता है। आप इस तरह से कॉलर बनवाएं और इसके एक तरफ कपड़े से इस तरह गुथ कर मोती लगाएं।
नेक के लिए सर्कल डिजाइन को खूब पसंद किया जाता है। सिंपल सर्कल के साथ इस तरह का छोटा वी नेक बनवाएं और इसे मोती के साथ सजाएं।
खुली हुई स्लीव्स बनवा रही हैं तो इस पर सेमी सर्कल कटिंग वाली लेस लगाएं। ये मैचिंग या कंट्रास्ट कपड़े से बनाकर लगा सकते हैं।
फैंसी कुर्ती बनवाना चाहती हैं तो इस तरह की कोटी कुर्ती के साथ बनवाएं। चाहें तो इसे अलग से बनवा सकती हैं या फिर कुर्ती में अटैच करवा सकती हैं।
स्लीव्स को अट्रैक्टिव बनवाने के लिए स्क्वेयर शेप कपड़े की लेस बनवाकर लगाएं। इस तरह की लेस के साथ आकर्षित लुक देने के लिए कंट्रास्ट रंग को चुनें।
कुर्ती को नए डिजाइ की नेकलाइन के साथ बनवाना है तो इस डिजाइन को चुनें। इस पैटर्न में मोती की जगह आप डिजाइनर बटन लगवा सकती हैं।