डेली वियर हो या कोई खास मौका, कुर्ती हर ऑकेजन के लिए परफेक्ट है। खासतौर से समर्स में आप कुर्ती को तरह-तरह से स्टाइल कर सकती हैं। ये देखने में भी काफी कूल और स्टाइलिश लगती हैं और कंफर्ट के हिसाब से भी बेस्ट हैं। कुर्ती को आमतौर पर पैंट्स, प्लाजो, सलवार और जींस के साथ वियर किया जाता है। इनके ट्रेंड भी समय-समय पर बदलते रहते हैं। जैसे आजकल सिंपल पैंट की जगह सिगरेट पैंट काफी ट्रेंड में बनी हुई हैं। ये देखने में भी भी स्टाइलिश लगती हैं और कंफर्टेबल भी होती हैं। ऐसे में इन गर्मियों के मौसम में आप सिगरेट पैंट्स और कुर्ती को स्टाइल कर सकती हैं। यहां दिए गए हैं कुछ ट्रेंडी पैटर्न तो आप ट्राई कर सकती हैं।
अपने सूट या कुर्ती के साथ आप इस तरह की सिंपल सिगरेट पैंट पेयर कर सकती हैं। ये डेली वियर के लिए एकदम परफेक्ट है। देखने में भी काफी स्टाइलिश लगती है और काफी कंफर्टेबल भी होती है। दरअसल सिगरेट पैंट की मोहरी काफी ऊंची होती है, जो इन्हें काफी ट्रेंडी और फैशनेबल लुक देती है। (Image Credit: Instagram)
आप चाहें तो अपनी सिंपल सी सिगरेट पैंट के साथ थोड़ा सा एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। बस उसकी मोहरी पर इस तरह का मैचिंग बो अटैच कर दें। ये आपकी पैंट को काफी स्टाइलिश और क्यूट लुक देगा। अगर आप ऑफिस या कॉलेज गोइंग हैं तो ये पैटर्न ट्राई कर सकती हैं। (Image Credit: beautyfashionistt)
पैंट की मोहरी पर ये जालीदार पैटर्न बनवाकर आप अपने ओवरऑल कुर्ते या सूट को बेहद स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। ये काफी ट्रेंडी और यूनिक पैटर्न है। अगर किसी खास मौके के लिए सूट स्टिच करा रही हैं और सूट को थोड़ा हेवी लुक देना चाहती हैं, तो ये पैटर्न आपके लिए बेस्ट रहेगा। (Image Credit: Uptown Woman)
थोड़े फंकी लुक के लिए आप अपनी सिगरेट पैंट की मोहरी कुछ इस तरह की डिजाइनर रख सकती हैं। इसमें आप पैंट की मोहरी पर मैचिंग या कंट्रास्टिंग शेड वाले टैसल्स अटैच करा सकती हैं। ये लुक डेली वियर से ले कर हर एक मौके के लिए परफेक्ट रहने वाला है। (Image Credit: FASHION DESIGN)
पैंट को फैंसी लुक देने के लिए आप इस तरह का स्टाइलिश कट वर्क भी करा सकती हैं। इसमें आप डायमंड शेप, ओवल शेप, हार्ट शेप या कोई भी अपना मनपसंद डिजाइन बनवा सकती हैं। इस तरह के कट वर्क आपकी पैंट को काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक भी देते हैं और साथ ही ज्यादा ओवर भी नहीं लगते। (Image Credit: Pinterest)
अगर आपको कोई सिंपल सोबर डिजाइन चाहिए और साथ ही फैंसी लुक के साथ भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहती हैं, तो ये पैटर्न आपके लिए बेस्ट रहेगा। ये सिंपल पैटर्न काफी यूनिक है और देखने में इतना स्टाइलिश है कि हर मौके पर आप ऐसी पैंट्स ही स्टाइल करना चाहेंगी। (Image Credit: Karimul boutique)
पैंट्स की मोहरी पर आप ये जिग जैग पैटर्न भी बनवा सकती हैं। ये भी देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश लगता है और काफी यूनिक भी है। डेली वियर के सूटों के साथ तो इस तरह का पैटर्न एकदम बेस्ट रहेगा। देखने में भी स्टाइलिश और पहनने में भी काफी कंफर्टेबल। (Image Credit: LAAM)