एसोसिएशन की मांग, बीएड प्रैक्टिकल भी हटाए सीसीएसयू
Meerut News - 16-17 अप्रैल को असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के कारण चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय में बीएड प्रैक्टिकल हटाने की मांग उठी है। सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन यादव ने प्रैक्टिकल हटाने...

16-17 अप्रैल को असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए प्रस्तावित परीक्षा के बीच चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय में होने बीएड प्रैक्टिकल हटाने की मांग भी उठी है। सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट नितिन यादव ने विश्वविद्यालय से 15 से 18 अप्रैल तक के प्रैक्टिकल हटाने की अपील की है। विश्वविद्यालय 16-17 अप्रैल की अपनी लिखित परीक्षाओं को पहले ही स्थगित कर चुका है। नितिन यादव के अनुसार अनेक छात्र ऐसे हैं जो बीएड कर रहे हैं और असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में भी शामिल होंगे। ऐसे में जब विश्वविद्यालय ने 16-17 अप्रैल की परीक्षाएं स्थगित कर दी तो इन दोनों ही दिन बीएड प्रैक्टिकल कराने का कोई औचित्य नहीं है। हालांकि विश्वविद्यालय ने अभी इस पर निर्णय नहीं लिया है। रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा के अनुसार स्थिति की समीक्षा की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।