8 latest v shape front and back neck blouse design ideas for plus size curvy women मोटी महिलाओं के लिए वी नेकलाइन वाले ब्लाउज डिजाइन, देख लें ये फोटोज
Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलमोटी महिलाओं के लिए वी नेकलाइन वाले ब्लाउज डिजाइन, देख लें ये फोटोज

मोटी महिलाओं के लिए वी नेकलाइन वाले ब्लाउज डिजाइन, देख लें ये फोटोज

Blouse design ideas for curvy women: मोटी महिलाओं के लिए अक्सर खास तरह के नेकलाइन पहनने की सलाह दी जाती है। जिसमे वी शेप सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। अगर आप ब्लाउज में वी शेप नेकलाइन बनवाना चाहती हैं तो देख लें ये ब्यूटीफुल लेटेस्ट डिजाइन।

AparajitaThu, 10 April 2025 01:52 PM
1/9

मोटी महिलाओं के लिए ब्लाउज डिजाइन

प्लस साइज महिलाओं के लिए अक्सर फैशन एक्सपर्ट वी शेप नेकलाइन पहनने की सलाह देते हैं। वैसे तो वी शेप इस समय काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है लेकिन महिलाएं अक्सर कन्फ्यूज हो जाती है। ब्लाउज की बैक नेक पर वी शेप बनवाकर इंस्टेंट स्लिम लुक चाहती हैं तो इन वी शेप बैक नेक वाले डिजाइन आइडिया को सेव करके रख लें। ये आपके साड़ी-ब्लाउज लुक को गॉर्जियस बना देंगे।

2/9

सॉफ्ट वी नेकलाइन

बैक नेक पर अगर वी शेप नेकलाइन बनवानी है तो इस तरह से सॉफ्ट एजेस के साथ फिनिशिंग करवाएं। इस तरह की ब्लाउज डिजाइन खूबसूरत दिखती है और इंस्टेंट स्लिम लुक भी देगी। ( इमेज क्रेडिट-garima91634/instagram)

3/9

बैक पर वी शेप के साथ फैब्रिक बटन की डिटेलिंग

बैक पर सिंपल वी नेकलाइन को थोड़ा ट्विस्ट देना चाहती हैं तो इस तरह से कपड़ों के बटन स्टिच करवाएं और साथ ही फ्रंट नेकलाइन पर भी वी शेप को कर्व दें। इस तरह की नेकलाइन ब्यूटीफुल दिखेगी। ( इमेज क्रेडिट-garima91634/instagram)

4/9

इनवर्टेड वी शेप

बैक पर स्लिम लुक इफेक्ट देना है वी शेप बैक नेक के साथ तो इस तरह से इनवर्टेड वी शेप बैक डिजाइन बनवा सकती हैं। ये गॉर्जियस दिखेगा। ( इमेज क्रेडिट-garima91634/instagram)

5/9

जिगजैग पैटर्न में वी नेक

सिंपल स्ट्रेट वी शेप कट करवाने की बजाय जिग जैग पैटर्न में वी शेप नेकलाइन बनवाएं। ये प्लस साइज वुमन के ऊपर ब्यूटीफुल दिखेगा और स्लिम लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट-garima91634/instagram)

6/9

बो डिजाइन बैक नेक

वी शेप नेकलाइन काफी सिंपल दिख रही है तो ब्लाउज की बैक पर बो डिजाइन स्टिच करवा लें। ये एकदम से बोरिंग लुक को अट्रैक्टिव बना देगा। बो के साइज को अपनी पसंद के हिसाब से बड़ा या छोटा कर लें। ( इमेज क्रेडिट-garima91634/instagram)

7/9

वी नेक एस्केलोप डिजाइन

वी नेकलाइन पर जिगजैग पैटर्न के अलावा एस्केलोप पैटर्न भी बनवा सकती हैं। ये काफी यूनिक और ब्यूटीफुल लुक देता है। ( इमेज क्रेडिट-garima91634/instagram)

8/9

सेमी वी नेकलाइन

अगर आप शार्प वी नेकलाइन नहीं बनवाना चाहती हैं क्योंकि ये काफी डीप हो जाता है तो इस तरह के सेमी वी शेप नेकलाइन को भी ब्लाउज में स्टिच करवा सकती हैं। ये लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन कर्वी वुमन को इंस्टेंट स्लिम लुक देने में मदद करेगा। ( इमेज क्रेडिट-garima91634/instagram)

9/9

बैकलेस वी नेकलाइन

वी नेकलाइन के साथ बैकलेस पैटर्न ब्लाउज बनवाने वाली हैं तो इस तरह के वी शेप पैटर्न को स्टिच करवा सकती हैं। ये ब्यूटीफुल बैकलेस ब्लाउज डिजाइन आइडिया फैट वुमन के लिए परफेक्ट है। ( इमेज क्रेडिट-blouse_saree_trends/instagram)